![]() |
MP news Update |
मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दम कूल अंदाज में नजर आए। 22 विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बावजूद उन्होंने कहा कि, 'हमारे पास बहुमत है, जिसे हम सदन में साबित कर देंगे।' मंगलवार को 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं।
दोपहर 12:30 बजे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सिंधिया
मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद खबर थी कि वह मंगलवार को ही शाम तक बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। हालांकि, उन्होंने कल बीजेपी ज्वाइन नहीं की थी। अब खबर है कि सिंधिया आज दोपहर 12:30 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे। वहीं, उनके समर्थक विधायक नई पार्टी बनाने की मांग कर रहे हैं।
BREAKING: बसों में भरकर कहां ले जाए जा रहे MP के बीजेपी विधायक ?
भोपाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर लग्जरी बसें खड़ी की गई हैं। बताया जा रहा है कि, बीजेपी अपने सभी विधायकों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने की तैयारी में है। इन विधायकों को प्लेन से दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां इन्हें निजी होटल में ठहराया जाएगा। बीजेपी अपने खेमे में सेंध लगने से बचाने के लिए ये सारी उठापटक कर रही है।
MP: कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में विधायक दल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में लिखा है कि सिंधिया ने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को संतुष्ट करने के लिए जनादेश के अपमान की कोशिश की है। साथ ही विधायक दल ने सिंधिया को पार्टी से निकालने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का आभार जताया है।
Breaking, प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश कांग्रेस में सियासी घमासान के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। वहां पर गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहले से ही मौजूद हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश में इस्तीफा देने वाले विधायकों के इस्तीफे को स्पीकर पहले वेरिफाई करेंगे।
सरकार बचाने को सिंधिया के दर पर जाएंगे कमलनाथ!
मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के लापता हुए 10 विधायकों में से 8 की घर वापसी हो गई है, हालांकि 2 अभी भी गायब बताए जा रहे हैं। वहीं, रविवार रात सीएम कमलनाथ दिल्ली पहुंचे हैं। यहां सीएम पार्टी आलाकमान से प्रदेश के हालात पर चर्चा करेंगे। कमलनाथ बीमार चल रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात कर सकते हैं।
"सिंधिया को प्रमुख नेता का दर्जा दिया गया, फिर भी मोदी-शाह की शरण में"
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी में पिछले 18 साल के राजनीतिक करियर के बारे में बताया है। ट्वीट में लिखा कि 17 साल सांसद बनाया, 2 बार केंद्रीय मंत्री बनाया, मुख्य सचेतक बनाया, राष्ट्रीय महासचिव बनाया, यूपी का प्रभारी बनाया, कार्यसमिति सदस्य बनाया, चुनाव अभियान प्रमुख बनाया, 50+ टिकट, 9 मंत्री दिये। फिर भी मोदी-शाह की शरण में?
Tags
Politics