सुशांत खुदकुशी: सलमान, करण सहित 8 हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज, 3 को सुनवाई

सुशांत खुदकुशी: सलमान, करण सहित 8 हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज, 3 को सुनवाई
सुशांत सिंह खुदकुशी मामले में सलमान खान, करण जौहर सहित 8 हस्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसकी सुनवाई 3 जुलाई को होनी है। अन्य आरोपितों में आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, दिनेश विजया और भूषण कुमार शामिल हैं। ये मुकदमा IPC की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्ज कराया गया है। इससे पहले सुशांत के पिता CBI की जांच की मांग भी कर चुके थे।



सुशांत की मौत से पिता को गहरा सदमा, अचानक बिगड़ी तबीयत

टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो सुशांत के पिता केके सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई है। वो इतने गहरे सदमे में हैं कि बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं। दिन-ब-दिन बिगड़ती तबीयत दो देखते हुए उन्‍हें पटना के लिए रवाना किया गया है। उनके पिता की अनुपस्थिति में मुंबई में होने वाली शोकसभा को अभी के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। फिलहाल, सुशांत के परिवार की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।



सुशांत के आत्महत्या के बाद सलमान पर जिया खान की मां का सनसनीखेज आरोप

दिवंगत ऐक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया अमीन ने सलमान खान पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। राबिया ने एक Video जारी कर कहा, 'मेरी संवदेनाएं सुशांत की फैमिली के साथ हैं। ये घटना मुझे 2015 की याद दिलाती है, जब एक CBI ऑफिसर ने मुझे बताया था कि सलमान सूरज पंचोली से पूछताछ न करने के लिए दवाब बनाते हैं।' बता दें, 3 जून 2013 को जिया ने आत्महत्या कर ली थी। सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form