पुलिस ने सुशांत के 9 करीबियों के बयान दर्ज किए, खुदकुशी से पहले सुशांत ने बताई मौत की वजह, क्या है सच ?

पुलिस ने सुशांत के 9 करीबियों के बयान दर्ज किए
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने से मौत होने का खुलासा हुआ है, लेकिन उन्होंने खुदकुशी क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में मंगलवार को पुलिस ने सुशांत के जानने वाले 9 लोगों से पूछताछ की है। सुशांत के पिता और दो बहनों के बयान भी रिकॉर्ड किए गए हैं। साथ ही सुशांत के क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर और दोस्त सिद्धार्थ पिथानी के बयान लिए गए हैं।

खुदकुशी से पहले सुशांत ने बताई मौत की वजह, क्या है सच?
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के पीछे के कारणों को लेकर सस्पेंस जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह के आखिरी ट्वीट बताकर 3 ट्वीट वायरल हो रहे थे। इतना ही नहीं इन ट्वीट्स को एक न्यूज वेबसाइट ने भी चलाया था, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि ये ट्वीट फेक हैं। इन ट्वीट्स का अलाइनमेंट ठीक नहीं है। इसके साथ ही कुछ अन्य फैक्ट्स भी हैं, जो साबित करते हैं कि ये ट्वीट फेक हैं।

बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रही सुशांत की फिल्मों की कमाई
• काई पो छे - 49.67 करोड़
• शुद्ध देसी रोमांस - 46.60 करोड़
• पीके - 340 करोड़
• एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी - 133.04 करोड़
• केदारनाथ -  66.52 करोड़
• सोनचिड़िया -  6.60 करोड़
• छिछोरे - 153.09 करोड़

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form