शिवराज की चुनावी सभा से पहले पंडाल तहस-नहस, कुर्सियां उड़ीं

शिवराज की चुनावी सभा से पहले पंडाल तहस-नहस, कुर्सियां उड़ीं
उपचुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह ने आज सांची में जनसभा को संबोधित किया। यह सीट प्रभुराम चौधरी के भाजपा में शामिल होने से खाली हुई है। सीएम की दूसरी सभा सागर के सुरखी में होनी थी। यहां सभा के लिए बनाया गया पंडाल बारिश और हवा से तहस-नहस हो गया, कुर्सियां हवा में उड़ गईं। हालांकि कुछ देर बाद धूप निकल आई अब प्रशासन पंडाल ठीक करने में जुटा है। यह सीट गोविंद सिंह राजपूत के इस्‍तीफा देने से खाली हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form