सुशांत की मौत पर बोले अर्जुन, 'उसके अंदर बाकी था मां के जाने का खालीपन'

Arjun said on Sushant's death, 'there was emptiness in his mother's death'
सुशांत की मौत पर बोले अर्जुन, 'उसके अंदर बाकी था मां के जाने का खालीपन'
एक्टर अर्जुन कपूर ने फिल्म 'केदारनाथ' की रिलीज के वक्त सुशांत सिंह राजपूत को मैसेज कर बधाई दी थी, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'केदारनाथ की रिलीज के बाद जब पूरी टीम जश्न मना रही थी, वो अपनी मां को मिस कर रहा था। मैं वो दर्द महसूस कर सकता हूं जो सुशांत ने अपनी मां को खोने और उनके खालीपन की वजह से महसूस किया था। आराम करो मेरे प्यारे भाई सुशांत।'

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form