शेखर कपूर का खुलासा, फिल्म बंद होने से खूब रोये थे सुशांत

शेखर कपूर का खुलासा, फिल्म बंद होने से खूब रोये थे सुशांत
बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के साथ इंस्टाग्राम लाइव में डायरेक्टर शेखर कपूर ने बताया कि वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म पानी में काम करने वाले थे। हालांकि जब फिल्म से प्रोड्यूसर्स ने हाथ खींच लिए थे तो वो बहुत निराश हुआ था, बहुत रोया था। शेखर ने सुशांत कि फैमिली के लिए कहा कि आपने अपना बेटा खोया है तो हमने भी अपना भाई खोया है। मैं उम्मीद करता हूं कि भगवान सुशांत की आत्मा को शांति दें।

सुशांत के सुसाइड मामले में रिया समेत 6 लोगों के बयान रिकॉर्ड करेगी पुलिस
सुशांत पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। उनकी आत्महत्या के मामले में बांद्रा पुलिस ने 6 लोगों के स्टेटमेंट को रिकॉर्ड करने का फैसला किया है। जिनमें सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी के अलावा उनकी करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं। सुशांत ने आत्महत्या से पहले रिया और महेश को कॉल किया था। दोनों ने ही सुशांत का कॉल पिक नहीं किया था। महेश ने जब सुशांत को कॉल बैक किया तो वे आत्महत्या कर चुके थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form