Daily Current Affairs in hindi, डेली करंट अफेयर्स हिंदी में


प्रदेश के करंट अफेयर्स
>PM मोदी ने हाल ही में प्रदेश की किस योजना का शुभारंभ किया- आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान
>यूपी सरकार ने प्रवासी कामगारों के लिए कौन-सा ऐप लॉन्च किया- प्रवासी राहत मित्र
>यूपी कैबिनेट ने हाल ही में किस अध्यादेश को मंजूरी दी है- स्टार्टअप नीति, 2020

>यूपी सरकार ने शहीदों के परिवारों को मिलने वाली आर्थिक मदद बढ़ाकर कितनी कर दी है- 50 लाख रुपए

डेली करंट अफेयर्स
• भारतीय रेलवे ने कब तक रेलवे को ग्रीन रेलवे बनाने की घोषणा की है- साल 2030 तक
• बीसीसीआई ने राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद किसको बीसीसीआई का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है- हेमंग अमीन
• हाल ही में गूगल ने जियो प्लेटफॉर्म्स में कितने हजार करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है- 30 हजार करोड़ रुपये

डेली करंट अफेयर्स
• भारतीय रेलवे ने पहली बार किस राज्य से बांग्लादेश को सूखी मिर्च का परिवहन किया- आंध्र प्रदेश
• हाल ही में किस कंपनी ने जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपये का निवेश किया है- क्वालकॉम वेंचर्स
• हाल ही में किस राज्य में भारत की पहली राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत की शुरुआत हुई है- छत्तीसगढ़

डेली करंट अफेयर्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कितने लाख करोड़ रुपये के मूल्य को छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी है-12 लाख करोड़ रुपये
• किस दिग्गज हॉकी खिलाड़ी को मोहन बागान ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा- अशोक कुमार

• सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार जून 2020 में खुदरा महंगाई दर कितने प्रतिशत पर पहुंच गयी है-7.87 प्रतिशत

डेली करंट अफेयर्स
• हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सभी निजी अस्पतालों को अपने अधिकार में ले लिया है- महाराष्ट्र
• भारतीय बहु-उद्योग कंपनी ITC ने सनराइज फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की कितने % हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति व्यक्त की है-100 प्रतिशत
• केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे नाइजर गणराज्य में भारत का नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है- पीके नायर

डेली करंट अफेयर्स
• हाल ही में नासा ने पहली बार किस महिला को स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम का प्रमुख नियुक्त किया है- कैथी ल्यूडर्स
• FIFA की तरफ से जून के लिए जारी वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम कितने स्थान पर है-108
• हाल ही में देश के किस सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया- वसंत रायजी
• पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किस उर्दू शायर का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है- AM जुत्शी गुलजार

डेली करंट अफेयर्स
• किस शहर के रेलवे स्टेशन ने रोबोट कैप्टन अर्जुन लॉन्च किया है- पुणे रेलवे स्टेशन
• वह देश जिसके क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज मैट पूरे का हाल ही में 90 साल के उम्र में निधन हो गया- न्यूजीलैंड
• विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस किस दिन मनाया जाता है-15 जून
• हाल ही में किस राज्य सरकार ने एथलीट हिमा दास का नाम खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है- असम

डेली करंट अफेयर्स
• RBI द्वारा बैंकों के पूर्णकालिक निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रस्तावित ऊपरी आयु सीमा क्या है- 70 वर्ष
• नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने अपने रहने के स्थान की जानकारी न देने के कारण कितने भारतीय क्रिकेटरों को नोटिस जारी किया है- पांच
• फिलीपींस में भारत के अगले राजदूत किसे नियुक्त किया गया- शंभू एस कुमारन

डेली करंट अफेयर्स
• ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में किस बैटिंग कोच को उनके पद से हटा दिया है- ग्रीम हिक
• PM मोदी ने हाल ही में वाणिज्यिक खनन के लिये कितने कोयला खदानों के नीलामी प्रक्रिया शुरू की-41
• एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एफसी) ने 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार किस देश को दिये हैं- भारत
• विश्व एथनिक दिवस किस दिन मनाया जाता है-19 जून

डेली  करेंट अफेयर्स
• अगले साल एक से दस दिसंबर के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी कौन सा देश करेगा- बहरीन
• हाल ही में बिहार में खादी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- पंकज त्रिपाठी
• हाल ही में किस देश ने क्रिकेट मैच में फिक्सिंग को कानूनन अपराध का दर्जा बनाने की मंजूरी दे दी है- पाकिस्तान
• किस फुटबॉल टीम ने लगातार आठवीं बार Bundesliga  का खिताब अपने नाम किया है- बायर्न म्यूनिख

करंट अफेयर्स
• हाल ही में किस संस्थान ने कोविड-19 के लिए एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित परीक्षण किट विकसित की है- आईआईटी हैदराबाद
• उत्तराखंड के किस जिले में राज्य का सबसे बड़ा जैव विविधता पार्क खोला गया है- हल्द्वानी
• महिंद्रा फाइनेंस के साथ किसने वाहन ऋण उपलब्ध कराने का समझौता किया है- मारुती सुजुकी
• हाल ही में किस भारतीयों को ‘नासा विशिष्ट लोक सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया है- रंजीत कुमार

डेली करंट अफेयर्स
• विजय खंडूजा को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है- जिम्बाब्वे
• विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश के लिए 1.05 बिलियन अमरीकी डॉलर की राशि मंजूर की- बांग्लादेश
• हाल ही में किस राज्य सरकार ने 90 दिन के अंदर राज्य के हर घर में टेस्टिंग करने की घोषणा की है- आंध्र प्रदेश
• विश्व संगीत दिवस किस दिन मनाया जाता है- 21 जून

डेली करंट अफेयर्स
• हाल ही में किस देश ने बहुपक्षीय शस्त्र व्यापार संधि (ATT) में शामिल होने का निर्णय लिया है- चीन
• भारतीय टीम के किस पूर्व बल्लेबाज को आगामी घरेलू सत्र के लिए उत्तराखंड का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है- वसीम जाफर
• SBI की एक रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के कारण प्रति व्यक्ति आय में कितने प्रतिशत गिरावट आयी है- 5.4 प्रतिशत

डेली करंट अफेयर्स
• यूपी के किस जिले में 50 लाख साल पुराना स्टेगोडॉन प्रजाति के हाथी का जीवाश्म मिला है- सहारनपुर
• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पीएमसी बैंक पर प्रतिबंध कितने दिनों के लिए बढ़ा दिया है- 6 माह
• रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले किस स्पिनर का हाल ही में निधन हो गया- राजिंदर गोयल
• पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को हाल ही में किसका चेयरमैन नियुक्त किया गया है- NIPFP

डेली करंट अफेयर्स
• हाल ही में उत्तराखंड के किस प्रसिद्ध लोकगायक और संगीतकार का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- जीत सिंह नेगी
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के किस शहर में हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किये जाने को स्वीकृति दे दी है- कुशीनगर
• साल 2023 में होने वाले महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए ऑस्ट्रेलिया और किस देश को संयुक्त मेजबानी मिली है- न्यूजीलैंड

डेली करंट अफेयर्स
• विजडन इंडिया के एक पोल के अनुसार पिछले 50 वर्ष में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का पोल किस खिलाड़ी ने जीत लिया है- राहुल द्रविड़
• हाल ही में किस देश ने भारत के बाहर पहली योग यूनिवर्सिटी खोलने की आधारशिला रखी है- अमेरिका
• वह भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल-पुरस्कार विजेता जिसने साल 2020 के जर्मन बुक ट्रेड का प्रतिष्ठित शांति पुरस्कार जीता है- अमर्त्य सेन

डेली करंट अफेयर्स
• केंद्र सरकार ने कोविड-19 के गंभीर लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिए किस ड्रग के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है- डेक्सामेथासोन
• इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च का भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष 2020-21 में कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान है-5.3 प्रतिशत
• हाल ही में किस राज्य में सबसे बड़े प्लाज्मा थेरेपी सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया जाएगा- महाराष्ट्र

डेली करंट अफेयर्स
> PM मोदी ने किस योजना को नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है?- गरीब कल्याण अन्न योजना
> भारत के किस युवा अम्पायर को आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल किया गया है?- नितिन मेनन
> दिल्ली के किस पूर्व क्रिकेटर का कोरोना के कारण निधन हो गया है?- संजय डोभाल।
> किस देश ने हॉन्गकॉन्ग के साथ रक्षा उत्पादों के निर्यात पर रोक लगा दी है?- अमेरिका

डेली करंट अफेयर्स
• राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस किस दिन मनाया जाता है-01 जुलाई
• अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल के कार्यकाल को कितने साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है- एक साल
• फिच रेटिंग्स ने 2021-22 में विकास दर के अनुमान को 9.5 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है-8 प्रतिशत
• यूरोपीय संघ (ईयू) ने हाल ही में कितने देशों के नागरिकों के आने जाने के लिए अपनी सीमाएं खोल दी हैं-14 देश

डेली करंट अफेयर्स
• हाल ही में किस संस्था ने भारत के छह राज्यों में शिक्षा में सुधार हेतु लगभग 3700 करोड़ रूपए के ऋण की मंजूरी प्रदान की है- विश्व बैंक
• हाल ही में किस मंत्रालय ने पतंजलि की कोरोनिल दवा की बिक्री पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया है- आयुष मंत्रालय
• केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने महीने के लिए पूरे नगालैंड को 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया है- छह महीना

डेली करंट अफेयर्स
• हाल ही में किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है- सुमित नागल
• हाल ही में किस बैंक ने देश भर के किसानों के लिए 'ई-किसान धन' ऐप लॉन्च की है- HDFC बैंक
• रक्षा अधिग्रहण परिषद ने हाल ही में रूस से कितने नए लड़ाकू विमान प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- 33

डेली करंट अफेयर्स
• हाल ही में अफगानिस्तान में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है- रुद्रेंद्र टंडन
• हाल ही में चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को किस बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है- एशियाई विकास बैंक
• हाल ही में भारत सरकार की तरफ से तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है- विधु पी नायर
• नाबार्ड ने अपने 39वें स्थापना दिवस पर पहली बार किसका आयोजन किया है- डिजिटल चौपाल

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form