BREAKING: बढ़ता जा रहा चीन विवाद, पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

BREAKING: बढ़ता जा रहा चीन विवाद, पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में चल रहे तनाव और स्थिति पर चर्चा करने के लिए PM नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, सभी दलों के नेता 19 जून को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM से बात करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई है। बता दें कि विपक्ष की ओर से लगातार इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की जा रही थी।
गलवान घाटी में जवानों की शहादत दर्दनाक, पूरा देश उनके साथ- राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेना प्रमुखों (सेना, नौसेना और वायु सेना) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने मौजूदा स्थिति पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात की। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'गलवान घाटी में जवानों को खो देना बेहद दर्दनाक है। देश शहीदों की बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा, शहीदों के परिवार वालों के साथ पूरा देश खड़ा है।'



हिंसक झड़प में चीनी सेना का कमांडिंग अफसर भी मारा गया
भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में चीन को भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि चीन के करीब 40 से अधिक सैनिक हताहत हुए हैं। हालांकि, चीन ने अपनी ओर से पुष्टि नहीं की है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अनुसार इस घटना में चीन का एक कमांडिंग अफसर मारा गया है, जो कि झड़प की अगुवाई कर रहा था। इस झड़प में भारतीय सेना के कमांडिंग अफसर भी शहीद हो गए थे।
देश की खातिर भारत-चीन सीमा पर शहीद हुआ मध्य प्रदेश का लाल
भारत-चीन सीमा पर पिछले 24 घंटे से चल रहे सैन्य झड़प में कमांडिंग अफसर सहित 20 सैनिक शहीद हो गए हैं। इसमें मध्य प्रदेश ने भी अपना एक बेटा खोया है। रीवा जिले की मनगंवा तहसील के फरहदी गांव निवासी दीपक सिंह गहरवार चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 15-16 जून की रात शहीद हो गए थे। पिछले नवंबर में ही उनका विवाह हुआ था। इस झड़प में भारत ने भी चीन के 43 सैनिकों को ढेर कर दिया है।



भारतीय सैनिकों की शहादत पर यूपी में आक्रोश, फूंका शी जिनपिंग का पुतला
गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर यूपी में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में लोगों ने चीन के विरोध में सड़कों पर उतरे और चाइनीज आइटमों की होली जलाई। व्यापारियों ने भी चीन के सामानों का बहिष्कार करने की अपील की। प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और भारत सरकार से सैनिकों की शहादत का बदला लेने की मांग उठाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form