कोरोना से जंग: PM मोदी ने की इस मॉडल की तारीफ, कहा- सभी अपनाएं

कोरोना से जंग: PM मोदी ने की इस मॉडल की तारीफ, कहा- सभी अपनाएं
PM मोदी ने मंगलवार को 21 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। इस दौरान सभी राज्‍यों से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कांग्रेस शासित पंजाब सरकार द्वारा अपनाए गए कदमों की प्रशंसा करते हुए देश के सभी राज्यों को उसे अपनाने के लिए कहा। बता दें, पंजाब सरकार कोरोना से निपटने के लिए घर-घर में सर्विलांस का तरीका अपना रही है। इसके लिए एक मोबाइल ऐप भी जारी किया गया है।

भारत उन देशों में शामिल है, जहां कोरोना से हो रही कम मौतें : पीएम मोदी
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कोरोना के कारण हो रही मौतों पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय की मौत के बारे में जानना दुखदायी है, लेकिन सच ये है कि भारत उन देशों में शामिल है, जहां कोरोना से कम मौतें हो रही हैं। हमें ध्यान रखना है कि कोरोना को हम जितना रोकेंगे, उतनी ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form