VIDEO: अवॉर्ड शो में उड़ाया गया सुशांत का मजाक, मालिनी अवस्थी ने किया शेयर
कंगना के बाद अब लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने नेपोटिज्म का विरोध किया है। सुशांत के निधन पर शोक जताते हुए मालिनी अवस्थी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो आईफा अवॉर्ड का है, जिसमें स्टेज पर सबके सामने सुशांत का मजाक बनाया जा रहा है। वहीं मालिनी ने कैप्शन में लिखा- 'जब से यह वीडियो आया है, हतप्रभ हूं! मनोरंजन के नाम पर ऐसा वीभत्स रंग!
कंगना के बाद अब लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने नेपोटिज्म का विरोध किया है। सुशांत के निधन पर शोक जताते हुए मालिनी अवस्थी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो आईफा अवॉर्ड का है, जिसमें स्टेज पर सबके सामने सुशांत का मजाक बनाया जा रहा है। वहीं मालिनी ने कैप्शन में लिखा- 'जब से यह वीडियो आया है, हतप्रभ हूं! मनोरंजन के नाम पर ऐसा वीभत्स रंग!
जब से यह वीडियो आया है,हतप्रभ हूँ! मनोरंजन के नाम पर ऐसा वीभत्स रंग!— मालिनी अवस्थी (@maliniawasthi) June 15, 2020
एंकरिग के नाम पर बड़े कलाकारों द्वारा अवार्डसेरेमनी में इस तरह नवोदित अभिनेता #SushantSingh को अपमानित करना, यह किस नज़रिये से स्वीकार्य है?@iamsrk @shahidkapoor pic.twitter.com/Ak32n1VVi6
Tags
Entertainment