PM Modi Top 10 Announcement on 74 Independence Day 2020
74वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगाPM मोदी ने आज लाल किले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया। इस दौरान पीएम ने देश को संबोधित करते हुए कहा, 'कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेक लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे सभी कोरोना वॉरियर्स को भी मैं आज नमन करता हूं।'
![]() |
PM Modi Top 10 Announcement on 74 Independence Day 2020 |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर लगातार सातवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके साथ ही पीएम मोदी ऐसा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए। गौरतलब है कि इस मामले में पीएम मोदी स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से आगे निकल गए हैं।
पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें-
- > PM मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में क्रांतिकारी महर्षि अरविंद घोष की उनकी जयंती पर याद किया
- > पीएम ने कहा कि भारत के उज्जवल भविष्य को कोरोना ने रोका हुआ है
- > कोरोना योद्धाओं ने सेवा परमो धर्म: मंत्र को जीत कर दिखाया है, उन्हें मैं नमन करता हूं
- > बाढ़ का प्रकोप, लैंडस्लाइड में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं
- > आज 'आत्मनिर्भर भारत' शब्द नहीं मंत्र बन गया है। स्किल डेवलपमेंट से भारत आत्मनिर्भर बनेगा
- > आजाद भारत की मानसिकता 'वोकल फॉर लोकल' होना चाहिए
- > कोरोना काल में दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं
- > आत्मनिर्भर भारत की अहम प्राथमिकता- आत्मनिर्भर कृषि और आत्मनिर्भर किसान हैं।
- > कुछ महीने पहले तक N-95 मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे। आज इन सभी में भारत, न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है, बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए भी आगे आया
- > आज से देश में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन अभियान शुरू होने जा रहा है। इसके तहत आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी मिलेगी
देश में कब आएगी कोरोना वैक्सीन? लाल किले से पीएम मोदी ने दी जानकारी
74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए PM मोदी ने कोरोना वैक्सीन के बारे में कहा, 'हमारे वैज्ञानिक जी जान से जुटे हुए हैं। भारत में तीन-तीन वैक्सीन टेस्टिंग के अलग-अलग चरण में हैं।' PM ने कहा, 'वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलते ही इसका उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। तेजी से उत्पादन के साथ वैक्सीन हर भारतीय के पास कम से कम समय में कैसे पहुंचे उसकी रूपरेखा भी तैयार है।'
लड़कियों की शादी पर क्या बोले पीएम मोदी?
74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए PM मोदी ने आत्मनिर्भर भारत, लद्दाख में चीन के साथ विवाद, कोरोना जैसे अहम मुद्दों का जिक्र किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देश की बेटियों को भी सलाम किया। पीएम ने कहा, 'लड़कियों की शादी की सही आयु क्या हो, इसके लिए हमने कमेटी बनाई है। उसकी रिपोर्ट आते ही बेटियों की शादी की उम्र को लेकर भी उचित फैसले लिए जाएंगे।'
पीएम मोदी ने लॉन्च किया नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, जानें कैसे होगा लाभ ?
74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देश को नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की सौगात दी है। इसके तहत हर शख्स को एक यूनिक कार्ड जारी किया जाएगा, जिसमें उसका पूरा मेडिकल रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। इसका फायदा ये होगा कि आपको देश के किसी भी हिस्से में इलाज कराने के लिए अपनी रिपोर्ट्स नहीं ले जानी होंगी। आपकी यूनिक आईडी से डॉक्टर को आपके मेडिकल रिकॉर्ड से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी।
नैशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन प्रोजेक्ट पर ₹100 लाख करोड़ से अधिक खर्च किए जाएंगे: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा, "देश के पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को नई दिशा देने की ज़रूरत है...ये ज़रूरत नैशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन परियोजना से पूरी होगी।" उन्होंने कहा, "इस पर देश ₹100 (सो) लाख करोड़ से अधिक खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अलग-अलग सेक्टर्स के लगभग 7,000 प्रोजेक्ट्स को चिन्हित भी किया जा चुका है।"
लाल किले की सुरक्षा के लिए तैनात था ऐंटी ड्रोन सिस्टम, लेज़र से गिरा सकता है ड्रोन
74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था में डीआरडीओ द्वारा विकसित ऐंटी ड्रोन सिस्टम तैनात था। यह सिस्टम 3 किलोमीटर के दायरे में माइक्रो ड्रोन्स को डिटेक्ट कर उन्हें जाम कर सकता है। यह सिस्टम लेज़र से 1-2.5 किलोमीटर की दूरी तक मार कर ड्रोन्स गिरा भी सकता है।
Tags
Politics