पूछताछ से नहीं सुलझी गुत्थी तो रिया का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है CBI

सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती से CBI कल फिर करेगी पूछताछ  रिया चक्रवर्ती पहुंचीं DRDO गेस्ट हाउस, CBI की पूछताछ शुरू  क्या है 'पॉलीग्राफ' टेस्ट ? 

सुशांत सिंह केस में CBI पिछले 9 दिनों से जांच कर रही है। इस केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ जारी है। इस बीच खबर है कि CBI सुशांत सिंह मौत मामले का सच सामने लाने के लिए रिया का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर मौत की गुत्थी पूछताछ से नहीं सुलझती है तो जांच एजेंसी रिया समेत अन्य मुख्य संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है।

क्या है 'पॉलीग्राफ' टेस्ट ?
पॉलीग्राफ को लाई डिटेक्ट टेस्ट या झूठ पकड़ने वाले परीक्षण के रूप में जाना जाता है। इसमें संदिग्ध से प्रश्नों की एक श्रृंखला पूछे जाने के दौरान उसमें होने वाले दैहिक परिवर्तनों जैसे रक्तचाप, नाड़ी, श्वसन और त्वचा संबंधी बदलावों पर नजर रखी जाती है।
रिया के ड्रग ग्रुप में ऐसे होती थीं बातें, बहन ने लीक किए चैट्स
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर रिया चक्रवर्ती द्वारा बनाई गई एक व्हाट्सएप ग्रुप का चैट शेयर किया है, जिसमें सैमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी और दीपेश गांजा रोल करने की बात कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि सभी लोगों के तार ड्रग्स से जुड़े हुए थे। वहीं, सैमुअल मिरांडा इस ग्रुप में ड्रग्स की एक तस्वीर भी शेयर की है। ये ग्रुप चैट जुलाई 2019 का है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form