![]() |
सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती से CBI कल फिर करेगी पूछताछ रिया चक्रवर्ती पहुंचीं DRDO गेस्ट हाउस, CBI की पूछताछ शुरू क्या है 'पॉलीग्राफ' टेस्ट ? |
क्या है 'पॉलीग्राफ' टेस्ट ?
पॉलीग्राफ को लाई डिटेक्ट टेस्ट या झूठ पकड़ने वाले परीक्षण के रूप में जाना जाता है। इसमें संदिग्ध से प्रश्नों की एक श्रृंखला पूछे जाने के दौरान उसमें होने वाले दैहिक परिवर्तनों जैसे रक्तचाप, नाड़ी, श्वसन और त्वचा संबंधी बदलावों पर नजर रखी जाती है।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर रिया चक्रवर्ती द्वारा बनाई गई एक व्हाट्सएप ग्रुप का चैट शेयर किया है, जिसमें सैमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी और दीपेश गांजा रोल करने की बात कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि सभी लोगों के तार ड्रग्स से जुड़े हुए थे। वहीं, सैमुअल मिरांडा इस ग्रुप में ड्रग्स की एक तस्वीर भी शेयर की है। ये ग्रुप चैट जुलाई 2019 का है।
What are we to conclude?? #ArrestCulpritsOfSSR pic.twitter.com/YZcg9u3yKI— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 28, 2020
Tags
Entertainment