बाढ़ से बेहाल एमपी, अब तक 454 गांवों से 11 हजार लोग सुरक्षित निकाले गए

सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश में बाढ़ की स्थिति की जानकारी दी।
बाढ़ से बेहाल एमपी, अब तक 454 गांवों से 11 हजार लोग सुरक्षित निकाले गए
बाढ़ से बेहाल एमपी, अब तक 454 गांवों से 11 हजार लोग सुरक्षित निकाले गए

शिवराज ने बताया कि देवास, हरदा, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और खंडवा बाढ़ से ज्‍यादा प्रभावित हैं। अब तक प्रभावित इलाकों के 454 गांवों से 11 हजार लोग सुरक्षित निकाले जा चुके हैं। प्रदेश में 170 राहत शिविर संचालित हैं। इनमें भोजन, स्वच्छ पेयजल, दवाइयों, बिजली और अन्‍य आवश्‍यक वस्तुओं के इंतजाम किए गए हैं।

रायसेन में सेना ने हेलीकॉप्‍टर की मदद से 85 लोगों को बाढ़ से बचाया
2 दिन पहले रायसेन का भौंती गांव नर्मदा के पानी से घिर गया। गांव में रहने वाले 85 लोग बाढ़ में फंस गए। नर्मदा का पानी बढ़ने लगा तो गांव के लोगों को घर की छत पर ही मचान बनाकर 2 दिन गुजारने पड़े। रविवार को सेना की मदद से ग्रामीणों को हेलीकाप्टर से बचाकर निकाला गया। रायसेन में नर्मदा के किनारे के करीब 40 गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं। हालांकि, बारिश थमने के बाद अब थोड़ी राहत मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form