Madhya Pradesh सीहोर के बुदनी में बाढ़ में फंसे थे लोग, वायुसेना ने किया रेस्क्यू

मध्य प्रदेश का सीहोर जिला बाढ़ से प्रभावित है। नदियों आई भीषण बाढ़ के कारण कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। 

प्रशासन यहां पर लगातार राहत और बचाव कार्य चला रहा है। बुदनी के सोमलवाड़ा में आई बाढ़ में कई लोग फंस गए थे, जिन्हें वायुसेना के MCC हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया गया है। इस बात की जानकारी जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गई है।


इंजीनियर को बचाने के लिए सरपंच ने उफनती नदी में डाली कार, डूबने से मौत

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है। रायसेन जिले के बाघ पिपरिया के तेंदुनी नदी में बाढ़ आने से ग्वालियर का एक इंजीनियर उसमें एक टापू पर फंस गया। उसे बचाने के लिए सिमरोल गांव के सरपंच दर्शन सिंह ने शनिवार रात शराब के नशे में अपनी कार उफनती नदी में डाल दी। कार सहित डूबने से उसकी मौत हो गई। सुबह एनडीआरएफ इंजीनियर को सुरक्षित बचा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form