Sushant Singh Rajput Death Case Update News

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में चल रहे मीडिया ट्रायल को लेकर मुंबई हाई कोर्ट में गुरुवार को जनहित याचिका दी गई है। याचिका में अपील की गई है कि सुशांत की मौत को लेकर लगातार टीवी और प्रिंट मीडिया जिस तरह का ट्रायल कर रहे हैं उसे रोका जाए। याचिकाकर्ता नीलेश नवलखा ने याचिका में कहा है कि मीडिया ट्रायल सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से मामले की जांच में बाधा उत्पन्न करेगा।
Sushant Singh Rajput Death Case Update News
Sushant Singh Rajput Death Case Update
सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI ने समन भेजकर आज रिया चक्रवर्ती को बुलाया है। मुंबई के DRDO गेस्ट हाउस में रिया से CBI पूछताछ करेगी। मामले में सीबीआई की जांच का आज आठवां दिन है। केस में ड्रग्स कनेक्शन के खुलासे के बाद सीबीआई से लेकर ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) फुल एक्शन में है।

Content Table
Sushant Singh Rajput Death Case Update News
1. सुशांत केस: मीडिया ट्रायल रोकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका
2. BREAKING: रिया चक्रवर्ती को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया
3. कैसे अपना असर दिखाता है MDMA ड्रग, जिससे रिया चक्रवर्ती का नाम जुड़ा
4. सुशांत केस: 'मैं भी आत्महत्या करना चाहती हूं'
5. रिया पर भड़कीं सुशांत की बहन, कहा- मेरे भाई की छवि खराब कर रही
6. रिया चक्रवर्ती ने कहा, 'सुशांत पर प्लान्ड तरीके से लगाया गया था मीटू'
7. कैसा था दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत का रिश्ता? रिया ने बताया
8. महान बनने का दिखावा कर रही हैं अंकिता लोखंडेः रिया चक्रवर्ती


कैसे अपना असर दिखाता है MDMA ड्रग, जिससे रिया चक्रवर्ती का नाम जुड़ा

• ड्रग लेने के 30 से 45 मिनट बाद शरीर का तापमान बढ़ जाता है।
• तापमान बढ़ने के बाद धीरे-धीरे हार्टबीट और ब्लड प्रेशर बढ़ना शुरू हो जाता है।
• यह स्टिम्युलेंट है, जिसका सीधा असर मस्तिष्क पर पड़ता है। मस्तिष्क से हॉर्मोन रिलीज होते ही इंसान ऊर्जा से भर जाता है। इंसान का व्यवहार बदलने लगता है। ड्रग लेने वाला शख्स खूब बातें करता है।

सुशांत केस: 'मैं भी आत्महत्या करना चाहती हूं'
सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद पर लग रहे आरोपों पर कहा, 'शायद मुझे या मेरे पूरे परिवार को आत्महत्या कर लेनी चाहिए या फिर कोई हमें गोली मार दे। ऐसे घुट-घुटकर जीने से इस तरह की बेइज्जती, हम लोग मिडिल क्लास लोग हैं इज्जत नहीं है तो कुछ नहीं है फिर कौन जिम्मेदार होगा। मैं  सभी आरोपों को नकारती हूं।'

रिया पर भड़कीं सुशांत की बहन, कहा- मेरे भाई की छवि खराब कर रही

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह केस में इंटरव्यू के जरिए कई खुलासे कर रही हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इस पर नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर लिखा, 'तुम में वाकई हिम्मत है, जो तुम नेशनल मीडिया के जरिए मेरे भाई की मौत के बाद उसकी बेदाग छवि को खराब कर रही हो। तुम्हें क्या लगता है कि ईश्वर तुम्हें नहीं देख रहा है? मुझे ईश्वर पर यकीन है। अब मुझे देखना है कि वो तुम्हें क्या सजा देता है।'

रिया चक्रवर्ती ने कहा, 'सुशांत पर प्लान्ड तरीके से लगाया गया था मीटू'

रिया चक्रवर्ती के मुताबिक सुशांत सिंह का मानना था कि उन पर लगाए गए मीटू आरोप के पीछे किसी का हाथ था। रिया ने एक इंटरव्यू में कहा, 'सुशांत पर प्लान्ड तरीके से मीटू लगाया गया था क्योंकि आरोप लगते ही एक्ट्रेस संजना सांघी लंबे समय के लिए गायब हो गई थीं। सुशांत पूरी कोशिश कर रहे थे कि वह संजना से बात कर सकें, लेकिन वह गायब थीं। संजना का बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया गया था।'

कैसा था दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत का रिश्ता? रिया ने बताया
सुशांत के निधन से कुछ दिन पहले ही उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या की थी। सुशांत की मौत को दिशा केस से जोड़कर देखा जा रहा है। रिया चक्रवर्ती ने इस बारे में कहा, 'मैं दिशा से बस एक बार मिली थी। वह मार्च 2020 में सुशांत की मैनेजर बनी थीं। पहले श्रुति मोदी मैनेजर थीं लेकिन उनका पैर टूट गया था। मुझे नहीं पता कि वह दोनों कितना कनेक्टेड थे क्योंकि मार्च में मिलने के बाद लॉकडाउन लग गया था।'


महान बनने का दिखावा कर रही हैं अंकिता लोखंडेः रिया चक्रवर्ती
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के मुताबिक सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे महान बनने का दिखावा कर रही हैं। रिया ने एक इंटरव्यू में कहा, 'अंकिता ने सुशांत की विधवा का रूप धारण किया है, जबकि वह सुशांत के ही दोस्त को डेट कर रही हैं। अंकिता ने चार साल से सुशांत से बात नहीं की थी फिर वह कैसे कह सकती हैं कि मैं सुशांत को प्रताड़ित कर रही थी। वह महान बनने का दिखावा कर रही हैं।'

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form