TRAVEL DIARY BENEFITS OF MOTORCYCLE TRIP
कई लोग मोटर साइकिल से ट्रैवल करना पसंद करते हैं। ऐसे में उनसे सवाल पूछा जाता हैं कि वो अपनी ट्रैवल डायरी के लिए मोटर साइकिल का इस्तेमाल क्यों करते हैं? इस सवाल का जवाब देना बेहद मुश्किल है क्योंकि मोटर साइकिल के दीवाने चाहकर भी शब्दों में अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं सकते। आज हम आपको मोटर साइकिल से ट्रैवल करने के 5 फायदे बताने जा रहे हैं:![]() |
बाइक ट्रक से होने वाले लाभ |
मोटर साइकिल बेहद कूल होती है क्योंकि ये दुनिया को बताती है कि हम अपनी जिंदगी को बड़े पैमाने पर जीते हैं। ये बताती है कि हम अपने डर का मुस्कुराते हुए सामना करते हैं। बाइक चलाने वाले लोग सुपरकूल होते हैं, लेकिन बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले बेवकूफ होते हैं क्योंकि ऐसा करके वो अपनी जिंदगी को खतरे में डालते हैं।
To Find Your Zen
जब हम मोटर साइकिल पर होते हैं तो हमारे विचार उन पलों में खो जाते हैं। हमें लगता है कि हम दुनिया से दूर किसी शांत जगह पर आ गए हैं। हम महसूस करते हैं कि जिंदगी की भागदौड़ में कैसे हम जिंदगी जीना ही भूल गए हैं। मोटर साइकिल की सवारी करते हुए हम उन चीजों के बारे में सोचते हैं जिन्हें हम रोजमर्रा की जिंदगी में नजरअंदाज कर देते हैं।
Freedom
मोटर साइकिल चलाते हुए सभी निर्णय हमारे होते हैं। कहां जाना है? कहां रुकना है? इन सभी बातों का निर्णय हम ही लेते हैं। ध्यान भटकाने के लिए न तो हमारे हाथों में फोन होता है और न ही सोशल मीडिया।
Connection
कार की सवारी करते हुए हम दुनिया के करीब से कब गुजर जाते हैं हमें पता भी नहीं चलता, लेकिन बाइक के जरिए हम दुनिया में डूब जाते हैं। सड़कों पर दौड़ते हुए हम दुनिया के खूबसूरत नजारों को और प्रकृति को बेहद करीब से देखते हैं। हम एक आजाद पंछी की तरह महसूस करते हैं। बाइक पर हमारा दुनिया से वो कनेक्शन बन जाता है, जो कार के अंदर कभी नहीं बन सकता।
Perspective
अपनी नजरों को हमेशा अपनी मंजिल पर रखें। आपके आस-पास क्या हो रहा है इस बात पर ध्यान दें। बाइक चलाते हुए हमें सड़क पर जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है वो जिंदगी की मुश्किलों की तरह ही होती हैं। इन मुश्किलों के समाधान भी एक जैसे भी होते हैं। जब भी आप अस्थिर महसूस करें उस वक्त अपनी मंजिल को देखें आप वहां तक ठीक से पहुंच जाएंगे।
Tags
Daily Share