Xiaomi 29 सितंबर को अपना स्मार्टर लिविंग इवेंट करने जा रही है। इस वर्चुअल इवेंट में Mi Watch, Mi Smart Band 5 के साथ कई नए गैजेट्स लॉन्च हो सकते हैं। Amazon India पर जारी हुए टीजर के मुताबिक, इवेंट में Mi Smart Band 5 का लॉन्च होना तय है। इवेंट में एक स्मार्ट बल्ब, स्मार्ट डिस्पेंसर के साथ एक स्मार्ट स्पीकर या एयर प्यूरिफायर लॉन्च हो सकता है।