मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 68 हजार हितग्राहियों के खातों में 102 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। उन्होंने इसे पीएम मोदी महत्वाकांक्षी योजना बताया और कहा कि इसमें 60 फीसदी राशि केन्द्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार देती है। सीएम ने बताया कि प्रदेश में बनने वाले 20 लाख 30 हजार मकानों में से अब तक 17 लाख का निर्माण पूरा हो चुका है।
मध्य प्रदेश में पूरी तरह से नि:शुल्क होगी कोरोना की जांच, सरकार का फैसला
मध्य प्रदेश में मरीजों का मुफ्त में कोरोना टेस्ट किया जाएगा। आज हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह फैसला लिया है। सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी टेस्ट नि:शुल्क होंगे, चाहे इसके लिए फीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ानी पड़े। इससे बचाव के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया, अस्पतालों में 1700 ऑक्सीजन बेड और 564 से अधिक आईसीयू के बेड बढ़ाए जाएंगे।
कल प्रदेश के रेहड़ी पटरी वालों से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बात
मध्य प्रदेश के रेहड़ी पटरी वालों से बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल बात करेंगे। यह संवाद सुबह 10 बजे से शुरू होगा। स्वनिधि योजना के लाभार्थी इसमें प्रधानमंत्री को कोरोना काल की दिक्कतें और योजना से जुड़े अनुभव साझा करेंगे। गौरतलब है कि 1 जून को सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत रेहड़ी पटरी वालों की मदद की जाती है। हेडलाइन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
शिवराज ने बाढ़ प्रभावितों को राहत राशि जल्द मुहैया कराने का किया वादा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावितों से वादा किया कि फसल का सर्वे कर राहत राशि और फसल बीमा योजना की राशि जल्द दे दी जाएगी। उन्होंने कहा, 1 लाख आरबीसी, बीस हजार मनरेगा की इमारतें, बारह हजार शौचालय और गौशाला बह गई है। उन्होंने वादा किया कि 70 हजार रुपए देकर घर वापस बनवाए जाएंगे। घर के सामान के नुकसान के लिए भी राहत राशि मुहैया कराई जाएगी।
Tags
Politics