IPL 2020 का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी कर किंग्स इलेवन पंजाब को 158 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 89 रन की पारी खेली। इसके बाद सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 2 ही रन बना पाई और दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से मैच जीत लिया।
KXIPvsDC: आईपीएल 2020 का दूसरा मुकाबला हुआ टाई, खेला जाएगा सुपर ओवर
KXIPvsDC: 157 के लक्ष्य का पीछा कर रही किग्स इलेवन पंजाब की आधी टीम 55 रनों पर पवेलियन लौटी
दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआती झटके, 13 रन पर गिरे 3 विकेट
राशिद खान ने बताया- क्यों घातक होती है उनकी गेंदबाजी
राशिद खान IPL में खेलने वाले सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरा ध्यान हमेशा किफायती गेंदबाजी करने पर लगा होता है। जब मैं किफायती गेंदबाजी करता हूं तो दूसरे छोर के गेंदबाजों को विकेट लेने में मदद मिलती है। मैं डॉट गेंद डालने और बल्लेबाजों पर दबाव डालने पर ध्यान लगाता हूं ताकि वह जोखिम ले सके। मेरे पास वैरायटी है तो मुझे उनका बखूबी इस्तेमाल करने की जरूरत है।'
स्टोइनिस की धुंआधार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 157 रन
दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में IPL सीजन 13 का आज दूसरा मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं। पंजाब को जीत के लिए 158 रन की दरकार है। दिल्ली की ओर से स्टोइनिस ने शानदार पारी खेलते हुए सिर्फ 21 गेंद में 53 रन बना डाले। पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
अय्यर ने बिना देखे मारा इतना लंबा छक्का, लानी पड़ी नई गेंद
आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली को मैच में शुरूआती झटके लगे, लेकिन कप्तान अय्यर ने एक छोर संभाले रखा और लंबे-लंबे छक्के मारे। उन्होंने पहला छक्का 99 मीटर लंबा मारा, इस शॉट को मारते समय उन्होंने गेंद को भी नहीं देखा। गेंद इतनी दूर गई कि अंपायर को नया गेंद मंगाना पड़ा। अय्यर का वो छक्का हेडिंग पर क्लिक कर देख सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स को झटका, जोस बटलर नहीं खेलेंगे पहला मैच
राजस्थान रॉयल्स के खेमे के लिए बुरी खबर है। जोस बटलर मंगलवार को होने वाले पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। बटलर परिवार के साथ क्वारंटीन है। उन्होंने रॉयल्स के इंस्टाग्राम लाइव में कहा, 'मैं दुर्भाग्य से रॉयल्स के लिए पहला मैच नहीं खेल पाउंगा क्योंकि मैं क्वारंटीन अवधि में हूं। इसकी जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि मैं यहां अपने परिवार के साथ हूं। रॉयल्स से परिवार के साथ रहने की अनुमति मिलना शानदार है।'
20 साल के अंडर19 वर्ल्ड कप स्टार ने किया आईपीएल डेब्यू
अंडर-19 विश्वकप में अपनी लेग स्पिन से भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाले रवि बिश्नोई पंजाब के लिए आज अपना पहला IPL मैच खेलेंगे। पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने दिल्ली के खिलाफ पहले मुकाबले में इस युवा गेंदबाज पर भरोसा जताया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ रुपए में पिछले साल हुए अंडर19 वर्ल्ड कप के स्टार गेंदबाज को अपने साथ जोड़ा था। पंजाब से अश्विन के जाने के बिश्नोई से बहुत उम्मीदें हैं।
DCvsKXIP: केएल राहुल ने जीता टॉस, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IPL के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-
☞ DC: धवन, पृथ्वी, अय्यर, हेटमायर, अक्षर पटेल, पंत, अश्विन, मार्कस स्टोइनिस, रबाडा, मोहित शर्मा, नोर्ट्ज
☞ KXIP- राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज, मैक्सवेल, कृष्णप्पा गौथम, शमी, जॉर्डन, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, कॉटरेल