मलाइका अरोरा ने दी कोरोना को मात
✵महाराष्ट्र: 1208642 केस,32671 मौतें, 884341 रिकवर।
✵तमिलनाडु: 536477 केस,8751 मौतें, 481273 रिकवर।
✵कर्नाटक: 519537 केस, 8023 मौतें, 413452 रिकवर।
✵आंध्र प्रदेश: 625514 केस, 5359 मौतें, 541319 रिकवर।
✵वेस्ट बंगाल: 225137 केस, 4359 मौतें, 195972 रिकवर।
✵गुजरात: 123337 केस, 3320 मौतें, 103875 रिकवर।
अक्टूबर तक अमेरिका में कोरोना से हो सकती हैं 2.18 लाख लोगों की मौत: CDC
अमेरिका के Centers for Disease Control and Prevention(CDC) ने कोरोना को लेकर चिंताजनक अनुमान लगाया है। इसके मुताबिक 10 अक्टूबर तक अमेरिका में कोरोना से 2.18 लाख लोगों की मौत हो सकती है। अमेरिका में कोरोना के कुल 67 लाख 64 हजार 780 केस हो चुके हैं। वहीं, अब तक देश में 1 लाख 99 हजार 258 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है।
कोरोना संक्रमण के हालात बदतर, भोपाल में लगाई गई धारा 144
कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया है। इसके तहत लोगों को रात साढ़े 10 बजे से सुबह 6 बजे इमरजेंसी होने पर बाहर निकलने की इजाजत होगी। सोमवार से खुलने वाले स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे। अधिकतम 50 फीसदी शिक्षक और अन्य स्टाफ स्कूलों में जा सकेंगे। लेकिन, बच्चों के स्कूल जाने पर संशय की स्थिति बरकरार है।
प्रदेश में आज 2,579 नए संक्रमित मिले, 2,216 लोग स्वस्थ हुए
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर के बीच आज 2,579 नए संक्रमित मिले। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 1,05,644 हो गई है, जिसमें 22,300 एक्टिव केस हैं। 2,216 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 81,374 पर पहुंच गया है। वहीं 27 लोगों की मौत हुई है। इससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1970 पर पहुंच गया है।
देश में है कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड? ये है स्वास्थ्य मंत्री का जवाब
देश में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड है या नहीं? इस सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि कुछ जिलों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। विभिन्न राज्य और जिलों में संक्रमण का फैलाव अलग-अलग स्तर का है। देश में 77 फीसदी एक्टिव केस केवल 10 राज्यों में हैं। इनमें भी मामले कुछ ही जिलों में केंद्रित हैं। हालांकि, उन्होंने कम्युनिटी स्प्रेड की बात को स्वीकार नहीं किया।
BREAKING: एक और मंत्री को कोरोना, अब तक 40 से अधिक MLA संक्रमित
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर के बीच अब एक और मंत्री को कोरोना हो गया है। प्रदेश के वन मंत्री और हरसूद से विधायक कुंवर विजय शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। शाह ने बताया कि अब तनाव होने लगा है, इसलिए वह 5 दिन के लिए अपना मोबाइल बंद कर रहे हैं। अगली रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही किसी से बात करेंगे।
Unlock 4 के बाद भी देश के इन शहरों में लगा लॉकडाउन या धारा-144
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना प्रकोप के बीच कई शहरों में लॉकडाउन करने का एलान किया गया है, वहीं कुछ शहरों में धारा-144 लगा दी गई है।
> राजस्थान में 11 जिले में 31 अक्टूबर तक सार्वजनिक स्थलों पर धारा-144 लगा दी गई है
> छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत करीब आधे दर्जन जिलों में 28 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन
> मुंबई में 30 सितंबर तक धारा 144 लागू
Post a Comment