Ducati ने भारत में लॉन्च की Scrambler 1100 और 1100 स्पोर्ट प्रो

नए अवतार में लॉन्च हुई अपाचे RTR 200 4V

TVS मोटर ने मंगलवार को अपाचे RTR 200 4V का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 1 लाख 23 हजार 500 रुपए है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम है। बाइक में 197.75 CC का 4 स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 8 हजार 500 RPM पर 20.5 PC की पावर देता है। ये शानदार बाइक ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी से भी लैस है, जिससे ये सिटी राइड के लिए काफी आरामदेह साबित होगी।

Ducati ने भारत में लॉन्च की Scrambler 1100 और 1100 स्पोर्ट प्रो

Ducati ने भारत में Scrambler 1100 प्रो और 1100 स्पोर्ट प्रो मॉडल लॉन्च किए हैं। इन बाइक्स की कीमत 11.95 लाख और 13.74 लाख रुपए है। ये बाइक 1100 CC इंजन से लैस हैं और इनमें 6 स्पीड गियरबॉक्स हैं। बाइक में फुल LED हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साइड सेट पर ड्यूल एग्जॉस्ट दिए गए हैं। साथ ही इसमें थ्री राइडिंग मोड और डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form