DC vs KXIP: भारत में कब-कहां और कैसे देख सकेंगे ये मैच
आईपीएल 2020 का दूसरा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों की कमान युवा बल्लेबाज के हाथों में हैं। एक तरफ जहां श्रेयस अय्यर दिल्ली की कमान संभाल रहे हैं। वहीं केएल राहुल पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा, जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क या हॉटस्टार ऐप पर देख सकेंगे।
IPL 2020: हेड टू हेड मुकाबलों में दिल्ली पर भारी पंजाब
IPL 2020 का दूसरा मैच युवा खिलाड़ियों से सजी DC vs KXIP के बीच है। KXIP की कमान पहली बार केएल राहुल संभालेंगे। वहीं DC को श्रेयस अय्यर लीड करेंगे। इन दोनों टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कमाल की है। दोनों टीमें आईपीएल में अब तक 24 बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 तो दिल्ली कैपिटल्स ने 10 बार बाजी मारी है। पाठक कमेंट बॉक्स में बताएं आज कौन बाजी मार सकता है।
IPL 2020: क्या आज पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की होगी जीत, जानें रिकॉर्ड
आईपीएल 2020 टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला जाना है। यहां अब तक 61 टी-20 मैच खेले गए हैं। इन 61 मैचों में 34 बार पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है। वहीं, आईपीएल में अब तक 24 बार ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 14 तो, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10 बार बाजी मारी है।
IPL 2020: मैच से पहले दिल्ली को झटका, अहम खिलाड़ी चोटिल
IPL 2020 के 13वें एडिशन का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले दिल्ली को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए और आज खेले जाने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं। एक अंग्रेजी स्पोर्ट्स वेबसाइट के अनुसार इशांत को पीठ में चोट आई है। हालांकि, टीम की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।
IPL में आज पंजाब vs दिल्ली, इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर
• 100 छक्के का आंकड़ा छूने के लिए शिखर धवन को 4, जबकि ऋषभ पंत को 6 छक्के की जरूरत है।
• लोकेश राहुल मैच में 23 रन बनाते ही IPL में अपने 2 हजार रन पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले 20वें भारतीय होंगे।
• अगर आज क्रिस गेल 16 रन बना लेते हैं तो वह लीग में 4500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे विदेशी बन जाएंगे।
मैच से पहले अलग मूड में क्रिस गेल, जारी किया 'हॉट म्यूजिक' एल्बम
किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल आज पहले मुकाबले से पहले अलग मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक म्यूजिक वीडियो शेयर किया है। इसे उन्होंने ब्रिटिश-इंडियन सिंगर अविना शाह के साथ मिलकर तैयार किया है। इस म्यूजिक वीडियो में जैमकन फ्लेवर के साथ-साथ इंडियन और वेस्टर्न बीट्स भी हैं। ग्रूव नाम के इस म्यूजिक वीडियो को लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग देशों में शूट किया गया है।
Post a Comment