IPL के दौरान सट्टेबाजी को रोकने के लिए BCCI ने बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने ब्रिटेन स्थित कंपनी स्पोर्ट रडार के साथ डील की है, जो अपनी धोखाधड़ी जांच प्रणाली (FDS) के जरिए सर्विस देगी। ये BCCI की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) के साथ मिलकर काम करेगी। ये एजेंसी विश्व फुटबॉल संस्था और यूरोपीय फुटबॉल की संस्था के साथ काम कर चुकी है। इस करार से सट्टेबाजी और भ्रष्टाचार की आशंका कम होगी।
Tags
Sports