IPL MATCH #1 MI VS CSK MUMBAI INDIANS TONIGHT 7:30 PM CHENNAI SUPER KINGS Sheikh Zayed Cricket Stadium

 IPL शुरू होने से पहले रोहित ने बताया- किसके खिलाफ खेलने में मजा आता है

IPL के 13 वें सीजन का आगाज आज से UAE में होने जा रहा है। पहला मुकाबला मुंबई इंडियस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। इस बीच मुंबई इंडियस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा से मजेदार रहा है, हम इस लड़ाई का लुत्फ लेते हैं. लेकिन जब हम मैच खेलते हैं तो यह बाकी विपक्षी टीम की तरह ही एक टीम है. हम इसी तरह आगे जाते हैं और किसी विपक्षी टीम अभिभूत नहीं होते हैं।'

युवराज सिंह को याद आया '6 छक्कों' वाला मैच, तो स्टुअर्ट ने कही ये बात

आज के ही दिन साल 2007 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रचा था। इस मैच के 13 साल पूरा होने पर युवराज ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, '13 साल, कितनी तेजी से समय बीत रहा है।' इस पोस्ट पर छह छक्के खाने वाले स्टुअर्ट ने कमेंट में लिखा, 'उस मैच में जिस तरह गेंद उड़ रही थी समय भी तेजी से बीत रहा है।'

IPL 2020: टूर्नामेंट के पहले मैच में MI का रिकॉर्ड शर्मनाक, हारे 7 मुकाबले

आईपीएल 2020 का आगाज आज से हो रहा है। आज MI और CSK आमने सामने होंगी। मुंबई भले ही चैंपियन है, लेकिन पिछले सात सीजन में उसके पहले मैच का रिकॉर्ड डराने वाला रहा है। साल 2011 में मुंबई की टीम को आखिरी बार अपने पहले मुकाबले में जीत मिली थी। इसके बाद से पिछले सात सीजन में टीम की शुरुआत हार के साथ हुई। हालांकि, साल 2017 के बाद से पिछले तीनों ही सीजन की शुरुआत चेन्नई ने जीत के साथ की।


आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, बताया कौन सी पोजीशन पर रहेगी सभी टीमें

IPL 2020 की शुरुआत आज से युएई में होने जा रही है। इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी कर बताया है कि कौन सी टीम कौन सी पोजीशन पर रहेगी। आकाश के अनुसार- 1. दिल्ली कैपिटल्स 2. चेन्नई 3. मुंबई इंडियंस 4. आरसीबी 5. केकेआर 6. सनराइजर्स हैदराबाद 7. किंग्स इलेवन पंजाब 8. राजस्थान रॉयल्स आपके अनुसार कौन सी टीम कौन से पोजीशन पर रह सकती है, हमें कमेंट कर बताएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form