रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची NCB की टीम
बेटे की गिरफ्तारी के बाद बोले रिया के पिता- बधाई हो इंडिया
रिया चक्रवर्ती के पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती ने बेटे शोविक की गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, 'बधाई हो इंडिया, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार किया है, मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है। मुझे नहीं पता कि उसके बाद किसका नंबर है। आपने एक मध्यम वर्गीय परिवार को प्रभावी रूप से ध्वस्त कर दिया है। बेशक, न्याय के लिए सब कुछ जायज है। जय हिंद।'
रिया चक्रवर्ती की खुली पोल, ड्रग्स लेने के अलावा खरीदने-बेचने में थीं शामिल
सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती फंसती नजर आ रही है। सेंट्रल इनवेस्टिगेशन एजेंसीज ने PMLA के प्रावधान के तहत अपनी जांच में पाया है कि रिया चक्रवर्ती का इंवॉल्वमेंट ड्रग्स खरीदने, बेचने और उसका इस्तेमाल करने में था। वहीं, रिया ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात से पूरी तरह से इनकार किया था। रिया ने कहा था कि ड्रग्स से दूर-दूर तक उनका कोई वास्ता नहीं है और न कभी उसने ड्रग्स लिया है।
शोविक और मिरांडा ने खोले कई राज, रिया की बढ़ेंगी मुश्किलें!
सुशांत सिंह मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद NCB ने अपनी पहली कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। शोविक के साथ सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि शोविक ने स्वीकार किया है कि वो रिया के लिए ड्रग लाया करता था। ड्रग्स मामले में NCB जिस तरह की कार्रवाई कर रहा है, उससे रिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
BREAKING: सुशांत केस में रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती गिरफ्तार
सुशांत सिंह केस में ड्रग्स के एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। NCB ने सुबह एक साथ दोनों के घर पर छापा मारा था। इसके बाद से ही दोनों से पूछताछ की जा रही थी। शोविक ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वो रिया के लिए ड्रग्स खरीदता था।
सुशांत के जीजा ने कहा, 5 बार अपने भाई के लिए मुझे छोड़कर गई थीं श्वेता
सुशांत सिंह के जीजा विशाल ने कहा कि 5 बार उनकी पत्नी (श्वेता सिंह कीर्ति) उन्हें छोड़कर सुशांत के पास चली गईं थी। 2014 में जब श्वेता को पता चला था कि परिवार में एक फंक्शन है और सुशांत भी वहां आएगा, तो उन्होंने तुंरत टिकट बुक किया और भारत चली गईं। उन्हें इस बात की शिकायत नहीं है, बल्कि वह राजपूत परिवार के बॉन्ड की तारीफ करना चाहते हैं। उन्हें इस बात का दुख है कि श्वेता ऐसी ट्रिप और नहीं कर पाएंगी।
सुशांत के डॉक्टर का दावा: कहते थे नींद नहीं आती, कुछ करने का मन नहीं करता
सुशांत का इलाज कर चुके डॉक्टर ने खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर ने मुंबई पुलिस को दिए बयान में सुशांत की हालत के बारे में बताया था। डॉक्टर ने कहा था कि 27 नवंबर 2019 में एक्टर हिन्दुजा हेल्थ केयर अस्पताल में भर्ती हुए थे। उस दौरान सुशांत ने उन्हें बताया था कि उन्हें भूख नहीं लगती, नींद नहीं आती, कुछ करने की इच्छा नहीं होती, लेकिन उनके मन में आत्महत्या करने का विचार नहीं आता था।
सुशांत को न्याय दिलाने के लिए पटना में लगे पोस्टर, लिखा- वो गुलशन है...
सुशांत सिंह को न्याय दिलाने के लिए पटना में गुरुवार को पोस्टर और बैनर लगाए गए। सुशांत के फैंस ने पोस्टर में एक कविता लिखकर उनके लिए न्याय की मांग की है। पोस्टर में लिखी कविता में कहा गया है कि वो गुलशन है, दिल में प्यार का शमां बांधे, वो दिलों का तरंग है, वो गुलशन है। पोस्टर के सबसे नीचे 'जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत' लिखा हुआ है। बता दें कि सुशांत का पुकारू नाम गुलशन था।
Tags
Entertainment