Oppo ने भारत में वायरलेस इयरफोन लॉन्च किया है, जो फ्रंट से AirPod Pro जैसा दिखता है। इसकी कीमत 4 हजार 999 रुपए रखी गई है। Oppo Enco W51 नामक इस इयरफोन में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। ये नॉयज को 35db तक कम करता है। इसमें 3 माइक्रोफोन सिस्टम दिए गए हैं। इसे Qi अनेबल्ड वायरलेस चार्जिंग पैड पर रखकर चार्ज कर सकते हैं। इसमें 25mAh की बैटरी दी गई है। इसका बैकअप 20 घंटे का है।
0 Comments