भारत में PUBG से हटेगा बैन!

भारत में PUBG से हटेगा बैन!

भारत सरकार ने पिछले हफ्ते देश में 118 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था। इन ऐप्स में पॉपुलर गेम PUBG भी था। अब कंपनी ने कंफर्म किया है कि भारत में PUBG पर चीनी कंपनी Tencent Games के कंट्रोल को खत्म कर दिया जाएगा और इसकी सभी पब्लिशिंग जिम्मेदारियां PUBG कॉर्प के पास आ जाएगी। अब साउथ कोरिया बेस्ड गेमिंग कंपनी इसकी जिम्मेदारियां संभालेगी और जिसके बाद भारत में PUBG से बैन हटाया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form