Redmi ने लॉन्च किया स्मार्ट बैंड, 1 हजार 599 रुपए है कीमत

Redmi ने लॉन्च किया स्मार्ट बैंड, 1 हजार 599 रुपए है कीमत

Redmi ने भारत में अपना पहला स्मार्ट बैंड लॉन्च किया है। इसमें हार्ट रेट मॉनीटर और स्लीपिंग ट्रैकिंग मोड हैं। साथ ही 1.08 इंच का LCD कलर डिस्प्ले दिया गया है। यूजर्स 50 से ज्यादा पर्सनलाइज्ड डायल सिलेक्ट कर सकते हैं। ये पानी में भी खराब नहीं होगा। एक बार चार्ज होने पर इसकी बैटरी 14 दिन तक चलेगी। इसकी कीमत 1 हजार 599 रुपए है। इसे MI.com, अमेजन इंडिया और मी होम स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form