जोफ्रा आर्चर कर रहे थे बल्लेबाजी और दो गेंदों में बन गए 27 रन, जानिए कैसे?
RR के लिए आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर ने तूफानी बल्लेबाजी की। आर्चर ने लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़े, फिर नगिदी ने अगली गेंद नो बॉल फेंकी, जोफ्रा ने इस पर भी छक्का जड़ दिया। इस तरह इस गेंद पर 7 रन मिले। नगिदी ने फिर नो बॉल फेंकी, जिस पर आर्चर ने दोबारा छक्का लगा दिया। इस गेंद पर भी सात रन मिले। इसके बाद नगिदी ने वाइड गेंद डाली। इस तरह सिर्फ दो गेंदों में 27 रन बन गए।
RRvsCSK: संजू सैमसन का धुंआधार अर्धशतक, सिर्फ 19 गेंद में जड़ दिए 50 रन
RR के बल्लेबाजों ने CSK के गेंदबाजों की तोड़ी कमर, 20 ओवर में जड़े 216 रन
IPL के 13वें सीजन का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स ने 20 ओवर में 216 रन बनाए। राजस्थान की ओर से शुरुआत अच्छी नहीं रही और अपना पहला मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद संजू सैमसन (74) और स्टीव स्मिथ (69) ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। चेन्नई को जीत के लिए 217 रन की जरुरत है।
RRvsCSK: संजू सैमसन की धुंआधार पारी, 231.25 के स्ट्राइक रेट से बनाए 74 रन
राजस्थान रॉयल्स के धुंआधार बल्लेबाज संजू सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 गेंद में 74 रन जड़ दिए। उन्होंने सिर्फ 19 गेंद में पचासा बनाया। इस दौरान सैमसन ने 9 गगनचुंबी छक्के जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 231.25 का था। संजू ने पीयूष चावला और जडेजा की जमकर क्लास लगाई। सैमसन का साथ स्मिथ ने भी बड़े अच्छे तरीके से निभाया और उन्होंने भी अपना पचासा जड़ा।
CSKvsRR: धोनी ने जीता टॉस, ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IPL के आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-
☞ CSK: वॉटसन, मुरली विजय, डु प्लेसी, रितुराज, धोनी, केदार, जडेजा, सैम क्यूरन, पीयूष, दीपक चाहर, नगिडी।
☞ RR- स्मिथ, सैमसन, यशस्वी जायसवाल, उथप्पा, मिलर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, आर्चर, जयदेव उनादकट, रियान पराग, टॉम क्यूरन।
IPL के पहले मैच ने बनाया रिकॉर्ड, 20 करोड़ लोगों ने देखा
UAE में दर्शकों के बिना इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) हो रही है। इसके मैच विश्व के 120 देशों में लाइव दिखाए जा रहे हैं। ऐसे में IPL के पहले मैच ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'IPL के पहले मैच ने रिकॉर्ड बनाया है। BARC के मुताबिक, पहले मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा है। ये किसी भी देश में किसी भी खेल के ओपनिंग मैच को देखने वालों के हिसाब से सबसे ज्यादा संख्या है।'
Post a Comment