सुरेश रैना के IPL छोड़कर भारत लौटने पर चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन की टिप्पणी को लेकर रैना ने कहा कि श्रीनिवासन उनके लिए पिता की तरह हैं। रैना ने कहा, "ऐसा पारिवारिक मसला था, जिसे टाला नहीं जा सकता था इसलिए मैंने भारत लौटने का फैसला किया था। श्रीनिवासन मेरे पिता की तरह हैं। एक पिता अपने बच्चे को डांट सकता है। जब उन्होंने वो सब कहा तब उन्हें मेरे निकलने के असली कारण पता नहीं थे।"
0 Comments