Vodafone-Idea ने बदला अपना ब्रांड नेम, अब कहलाएगा 'Vi'

Vodafone-Idea ने बदला अपना ब्रांड नेम, अब कहलाएगा 'Vi'

वोडाफोन आइडिया ने 7 सितंबर को एक नया ब्रांड लॉन्च किया है, जिसे 'Vi' नाम से जाना जाएगा। इसमें 'V' वोडाफोन और 'i' आइडिया के लिए है। गूगल स्टोर और ऐपल प्ले स्टोर पर MyVodafone ऐप का नाम बदलकर Vi App हो गया है। आइडिया का वोडाफोन में अगस्त 2018 में विलय हुआ था। आज एक इवेंट में नए ब्रांड का ऐलान करते हुए कंपनी ने कहा कि इन दोनों ब्रांड का विलय दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा टेलीकॉम इंट्रीग्रेशन है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form