-->
yrDJooVjUUVjPPmgydgdYJNMEAXQXw13gYAIRnOQ
Bookmark

MP की 28 सीटों पर काउंटिंग शुरू, प्रत्याशियों ने की पूजा-अर्चना

 HEADLINES: सुबह की सुर्खियां

✦ जम्मू कश्मीरः शोपियां जिले के कटपुरा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़

✦ बिहारः आज आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे, मतगणना 8 बजे से

✦ अमेरिकाः जो बाइडेन की अपील- कोरोना से बचाव के लिए लगाएं मास्क

✦ MP की 28 सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग

✦ MP में 19 जिला मुख्यालयों में काउंटिंग

✦ पोस्टल बैलेट और EVM से गिनती साथ-साथ होगी

उपचुनाव की काउंटिंग शुरु, प्रत्याशियों ने की पूजा-अर्चना

शिवपुरी जिले की 2 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरु हो गई है। करेरा विधानसभा के लिए 25 राउंड में काउंटिंग की जा रही है। काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। पोहरी विधानसभा के लिए 22 राउंड में काउंटिंग की जा रही है। मतगणना से पहले अशोकनगर में भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी ने पूजा-अर्चना की है। जज्जी ने प्राचीन राजराजेश्वर और तार वाले बालाजी मंदिर में दर्शन किए हैं।

एमपी की 28 सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की जा रही है। 27 हजार मतदाताओं ने डाक मतपत्र से वोट डाला है। डाक मतपत्रों के बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए काउंटिंग सेंटर पर सख्ती बरती जा रही है। ग्वालियर-भिंड और मुरैना में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। इन सीटों पर तीन नवंबर को वोटिंग की गई थी।


अधिकतम 32 राउंड में होगी मतगणना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नतीजे कुछ देर बाद से आना शुरू हो जाएंगे। इस बीच ग्वालियर जिले में तीन विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इसी बीच काउंटिंग के लिए जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है। पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को भी चाकचौबंद कर के रखा है। ग्वालियर पूर्व में 32 और ग्वालियर विधानसभा में 30 और डबरा में 24 राउंड में वोटों की गिनती होगी।


उप चुनाव के नतीजे तय करेंगे कमलनाथ का दम और सिंधिया का कद

मध्य प्रदेश में पिछले 9 महीने से मचे घमासान का आज फाइनल रिजल्ट आने वाला है। मार्च में हुई सियासी उठापटक, सत्ता परिवर्तन, कोरोना काल और फिर उपचुनाव। नेता भी थक गए उपचुनाव के इस लंबे दौर से। ये नतीजे पूर्व सीएम कमलनाथ, सीएम शिवराज और दलबदल कर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। जनता हार-जीत का फैसला EVM में कैद कर चुकी है।


आज किसका होगा मंगल, 8 बजे से शुरू होगी 28 सीटों पर मतगणना

MP की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा, यह आज दोपहर तक तय हो जाएगा। कमलनाथ सरकार से ज्योतिरादित्य सिंधिया के विद्रोह के बाद कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे दो विधायकों के निधन से खाली हुईं प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की वोटिंग 19 जिला मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे शुरू होगी। मतों की गिनती निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत होगी। इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी।


ज्यादा पोस्टल बैलेट होने से ग्वालियर पूर्व में 32 राउंड तक चलेगी गिनती

उपचुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। काउंटिंग सभी जिला मुख्यालयों में की जाएगी। सबसे ज्यादा 32 राउंड तक मतों की गिनती ग्वालियर पूर्व में होगी। बता दें कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से अधिकांश मतदाता सेना में हैं। यहां 27 हजार पोस्टल बैलेट हैं और पोस्टल बैलेट से डाले गए वोट की संख्या अधिक है। इसलिए यहां गणना में सबसे ज्यादा समय लगेगा।


परिणाम से पहले ही उम्मीदवार को मिली जीत की बधाई, समर्थकों ने लगाए  पोस्टर

मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव के नतीजे कल यानि मंगलवार को आएंगे, लेकिन उससे पहले ही सुरखी से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को जीत की बधाइयां मिलने लगी हैं। राहतगढ़ में उनके समर्थकों ने एक दिन पहले ही होर्डिंग लगाकर गोविंद सिंह राजपूत की ऐतिहासिक जीत का दावा किया है। बता दें कि गोविंद सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं और कांग्रेस नेता पारुल साहू के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

Post a Comment

Post a Comment