-->
yrDJooVjUUVjPPmgydgdYJNMEAXQXw13gYAIRnOQ
Bookmark

Saal 2020 Ki Mukhy Ghatnayen | MAJOR HIGHLIGHTS OF 2020

 MAJOR HIGHLIGHTS OF 2020

जनवरी 2020

भारत में सबसे सर्द महीनों में से एक, जनवरी में साल की शुरुआत गर्मजोशी से हुई, लेकिन महीना गुजरते-गुजरते ये गर्मजोशी गरमा-गरमी में तब्दील हो गई और देश ने शाहीन बाग में महिलाओं के नेतृत्व में CAA-NRC के खिलाफ ऐतिहासिक आंदोलन देखा।
फरवरी 2020
बसंती बयार वाले इस महीने का मिजाज मौसम से बिल्कुल विपरीत रहा। फरवरी में जहां एक ओर देश ने नमस्ते ट्रंप से अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया तो वहीं CAA-NRC के खिलाफ जारी आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया और राजधानी दिल्ली की सड़कें हंगामे से भर उठीं।

मार्च 2020
इसी महीने भारत में वो डरावना पल आया, जिसने पूरे साल को दहशत से भर दिया। आप बिल्कुल सही अंदाजा लगा रहे हैं। इसी महीने कोरोना की दस्तक हुई और हम घरों में कैद हो गए। जनता कपy, ताली-थाली और 21 दिन के लॉकडाउन की शुरुआत इसी महीने हुई।

अप्रैल 2020
ये वो महीना था, जिसने हमारी जिंदगी बदल डाली। हम कोरोना के साथ जिंदगी जीना सीखने लगे, वर्क फ्रॉम होम सीखा, घर पर गोलगप्पे, मोमोज और डालगोना कॉफी बनाना सीखा, सैनिटाइजेशन की नई आदतें सीखीं। इस महीने हमने प्रवासी मजदूरों का दर्द भी देखा, जिनकी घर वापसी की चाहत और कोरोना के चलते बेबसी की तस्वीरों ने हमारी आंखें भी नम कर दीं। बोलती आंखों वाले इरफान खान के असमय चले जाने का दर्द भी अप्रैल ने दिया।

मई 2020
2020 के इस दर्दनाक साल की सबसे दर्द भरी तस्वीरें इसी महीने में देखने को मिली। इस महीने हमने रोटी की तलाश में ट्रेन से कटते 40 मजदूरों की तस्वीर देखी। उत्तर भारत में टिड्डियों का हमला देखा, विशाखापट्टनम गैस कांड, कपड़े रखने की ट्रॉली पर प्रवासी मजदूर मां के बच्चे का सफर देखा। पिता को साइकल पर बैठाकर 1200 किमी सफर करने वाली ज्योति का साहस देखा। इसी महीने में हमने नायकों-महानायकों की भीड़ में सोनू सूद को मसीहा बनते भी देखा।

जून 2020
इस महीने की शुरुआत ने सुशांत को हमसे छीन लिया। करीब दो महीने घरों में बंद रहने के बाद जून में ही अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत हुई। इसी महीने कृषि अध्यादेशों को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली।

जुलाई 2020
अनलॉक के बाद हमने नई दुनिया, नई गाइडलाइन और कोरोना की पाबंदियों में जिंदगी को पहले की तरह जीना सीखा। जुलाई में ही लद्दाख में चीन सीमा पर विवाद गहराया। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के डरावने आंकड़े तक पहुंची।


अगस्त 2020
ये महीना हादसों के नाम रहा। केरल में एयर इंडिया का 191 यात्रियों से भरा विमान क्रैश हो गया, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। केरल के ही डडुकी में लैंडस्लाइड से 53 लोग दुनिया से रुखसत हो गए और आंध्र प्रदेश में कोरोना हॉस्पिटल में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान पीएम मोदी की मोर को दाना चुगाते हुए तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींचा। अगस्त में ही पीएम मोदी राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल हुए।


सितंबर 2020
कोरोना काल में यूपी के हाथरस में हुए वीभत्स रेपकांड ने पूरे देश को हिला दिया। इसी महीने बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों का नाम ड्रग केस से जुड़ा। सितंबर में ही पहली बार स्टेडियम में बिना दर्शकों की मौजूदगी के IPL का सफल आयोजन हुआ और कोरोनाकाल में रुके हुए क्रिकेट को फिर से रफ्तार मिल गई।
अक्टूबर 2020
ATAL TUNNEL ROHTANG
इस महीने देश की सबसे बड़ी सियासी हलचल हुई और बिहार की जनता ने ना-ना करते हुए भी जदयू-बीजेपी गठबंधन को सत्ता सौंप दी। सितंबर का हाथरस कांड अक्टूबर की सियासत पर छाया रहा। इसी महीने एक उपलब्धि देश के नाम हुई, समुद्र तल से दस हजार फीट की ऊंचाई पर विश्व की सबसे लंबी (9.2 किमी) अटल टनल का उद्घाटन हुआ।

नवंबर 2020
पूरी दुनिया ने कोरोना के खौफ में जीते हुए एक साल गुजार दिया। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने एकजुट होकर राजधानी के कई बॉर्डर जाम कर दिए। अयोध्या में 5 लाख से ज्यादा दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इसी महीने बना।

दिसंबर 2020
Vaccine COVID-19
साल का अंत, वो भी ऐसे साल का जब उसके बीत जाने का इंतजार हर साल के मुकाबले कहीं ज्यादा शिद्दत से किया गया, लेकिन इस साल ने जाते-जाते कुछ अच्छे पल भी दिए।
कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हुआ। भारत के नए संसद भवन का शिलान्यास हुआ। हालांकि संसद से कुछ दूरी पर बैठे किसानों का आंदोलन इस महीने में भी जारी रहा।
Post a Comment

Post a Comment