-->
mTYgoJMQ53InD94w2dRs81hIq8419eY33tI9XefB
Bookmark

तो इसलिए Whatsapp से कहीं ज्यादा बेहतर है Signal ऐप, जानें मुख्य बातें

 Signal ऐप की खास बात है कि यह पूरी तरह सिक्योर है और इसमें यूजर्स का डाटा शेयर होने का खतरा भी नहीं है। Signal ऐप में सबसे अच्छा फीचर Data Linked to You फीचर है। इस फीचर को इनेबल करने के बाद कोई भी चैटिंग के दौरान उस चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता। यह ऐप पुराने मैसेज को ऑटोमेटिकली गायब करता है। इसके लिए यूजर्स 10 सेकेंड से लेकर एक हफ्ते तक का टाइम सेट कर सकते हैं।

सिग्नल ऐप से बड़ी संख्या में यूजर्स जुड़े, 72 घंटे से हम सो नहीं सके: फाउंडर

वॉट्सऐप के को-फाउंडर और सिग्नल ऐप के फाउंडर ब्रायन ऐक्टन ने बड़ी बात कही है। ब्रायन ऐक्टन ने कहा सिग्नल ऐप वॉट्सऐप से कहीं आगे है। पिछले 72 घंटे में सिग्नल ऐप पर बड़े पैमाने में लोग जुड़े हैं। लोड इतना ज्यादा है कि हम 72 घंटे से सो नहीं सके। एक्टन ने कहा, 'हमनें अपने प्रोडक्ट में सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा है। इसमें 50 लोग से भी कम लोग काम करते हैं। यह ऐप 40 देशों में i0S ऐप स्टोर में टॉप में है।


Whatsapp की बढ़ेगी मुसीबत, रणबीर, हुमा समेत इन्होने थामा Signal ऐप का दामन

वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद आनंद महिंद्रा, पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा और टाटा के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन वॉट्सऐप को पूरी तरह से डिलीट कर चुके हैं। ये सभी लोग अब सिग्नल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और दूसरों को भी सिग्नल ऐप इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, अब बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अली फजल और हुमा कुरैशी सिग्नल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें