30 सितंबर के बाद भी आपके पास 2000 का नोट है तो क्या कार्रवाई होगी 2000 के नोट बदलने पर बड़ा अपडेट

 बैंक में जमा करें ₹2000 का नोट, लास्ट डेट जारी, क्या है क्लीन नोट पॉलिसी ? 2000 के नोट बदलने पर बड़ा अपडेट

RBI ने आज 2000 रुपए के नोट सर्कुलेशन वापस लेने का फैसला किया है। इसके तहत अब नोट RBI के टकसाल में नहीं छपेंगे। इसके साथ ही 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोट को जमा या उसे बदलवा सकते हैं। इसके लिए लिमिट लगाई गई है, जो 20 हजार तक की है। यानी कि एक साथ 20 हजार रुपए बदले जा सकते हैं।


₹2000 के नोट का सर्कुलेशन बंद

2000 रुपए के नोट को लेकर RBI ने बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक 2000 का सर्कुलेशन बंद हो जाएगा, लेकिन यह लीगल टेंडर रहेगा। यानी कि 2000 रुपए का नोट एक बार बैंक में जमा होने के बाद मार्केट में सर्कुलेशन के लिए नहीं आएगा।


अगर आपको 2000 के नोट बदलवाना है तो क्या करें?

अगर आपके पास भी 2000 के नोट हैं को आप अपने बैंक खाते में इन नोटों को जमा करा सकते हैं। या फिर इन्हें दूसरे नोटों से बदलवा सकते हैं। आप मंगलवार 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक बैंक जाकर नोट बदलवा सकते हैं। इसके लिए बैंकों को अलग दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। नोट बदलवाने का काम आप किसी भी बैंक में जाकर कर सकते हैं।


क्या है क्लीन नोट पॉलिसी ?

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत ये फैसला किया है। ये पॉलिसी 1999 में पेश की गई थी, जिसमें बैंकों से कहा गया है कि वे ग्राहक को गंदे, फटे और कटे-फटे नोट न दें और उसे RBI में जमा कर दें। RBI के अनुसार अगर आप करेंसी नोट पर कुछ लिखते हैं तो इससे उनकी टाइम लिमिट खत्म होती है, लेकिन बैंक नोट्स पर लिखने से वे अवैध नहीं होते।

RBI ने 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला लिया है। इस पर राजनेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे बचकाना फैसला बताया है। वहीं TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू ने इसका स्वागत किया तो ममता ने इसे बिलियन डॉलर का धोखा बताया। इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने इस फैसले को दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक बताया है। उन्होंने कहा 'ये कालेधन पर दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक है।'


2000 के नोट बदलने पर बड़ा अपडेट

RBI ने 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर कर दिया है । इन्हें बदलने के लिए 23 मई से 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि जिन लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं है वे कहां से नोट बदलवाएंगे? ऐसे में RBI ने कहा है कि 20 हजार रुपए तक के 2000 के नोट कोई भी शख्स किसी भी बैंक से बदलवा सकता है। इसके लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी नहीं है और ये सुविधा मुफ्त है।


30 सितंबर के बाद भी आपके पास 2000 का नोट है तो क्या कार्रवाई होगी?

RBI ने 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर कर दिया है, लेकिन इन्हें बदलवाने के लिए 23 मई से 30 सितंबर तक का समय दिया है। अब ऐसे लोगों के मन में सवाल ये उठ रहा है कि 30 सितंबर के बाद अगर किसी के पास 2000 रुपए का नोट है तो उस पर क्या कोई कार्रवाई होगी? 2016 में 500 और 1000 रुपए का नोट बंद करने के बाद इन्हें रखना अपराध था, लेकिन इस बार सरकार ने अब तक ऐसा कोई नियम नहीं बनाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form