-->
mTYgoJMQ53InD94w2dRs81hIq8419eY33tI9XefB
Bookmark

Delhi Capitals के लिये बड़ा झटका आखिर क्यू हुई कप्तान की घर वापसी जाने पूरी जानकारी

 IPL के बीच सीजन में Delhi Capitals को बड़ा झटका लगा है क्योंकि Delhi Capitals में में मौजूद एक कप्तान की चोट लगने की वजह से घर वापसी हो गई है। जी हां लेकिन घबराइए नहीं यह कप्तान Delhi Capitals के कप्तान ऋषभ पंत नहीं बल्कि Delhi Capitals में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श हैं और इस ऑलराउंडर मिशेल मार्श के तौर पर दिल्ली को बड़ा झटका लगा है। आईपी 2024 में हो सकता है अब मिशेल मार्श खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे क्योंकि वह IPL के इस पूरे सीजन के लिए बाहर हो सकते हैं। जो दिल्ली के लिए एक बड़ा झटका है

IPL 2024: Delhi Capitals के लिए मिशेल मार्श की चोट से बड़ा झटका

आखिर ऐसी क्या वजह है कि मिशेल मार्श आईपीएल से पूरी तरह बाहर हो सकते हैं।

आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं दिल्ली के ऑलराउंडर मिशेल मार्श को लेकर जिन्हें अब शायद आप IPL के सीजन में खेलते हुए नहीं देखेंगे, आपको याद होगा फिट ना होने की वजह से मिशेल मार्श ने इस सीजन आखिरी मैच kolkata knight riders के खिलाफ खेला था और लगातार दो मैच से बाहर चल रहे थे। पहले Mumbai Indians के खिलाफ और फिर lucknow super giants के खिलाफ लगातार वह नहीं खेल पाए थे मिशेल मार्श ने IPL के इस सीजन में अब तक कुल चार मैच खेले हैं। 

जिसमें उन्होंने 160.5 3 के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए हैं और बात करें गेंदबाजी की तो चार मुकाबलों में आठ ओवर ही उन्होंने कराए हैं और इस दौरान उनके नाम एक विकेट रहा है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि मिशेल मार्श के दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है। जिसके इलाज के लिए वह वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। 

खबरों के मुताबिक एक वजह यह भी बताई जा रही है कि मिशेल मार्श इसलिए भी चोटिल होने के बाद घर लौट गए हैं क्योंकि 1 जून से t-20 World Cup का आगाज होना है जो कि आईएल के ठीक कुछ दिनों बाद है और मिचेल माश टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर सकते हैं। 

ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट से बात करके वापस इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया बुला लिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है। अपने खिलाड़ियों को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती और खासकर जब मिशेल मार्श उनके टीम के कप्तान हैं। तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बिल्कुल भी नहीं चाहेगी कि मिशेल मार्श के तौर पर उन्हें झटका लगे या फिर मिशेल मार्श, यही वजह है कि अब वह IPL 2024 में बाकी बचे मुकाबले नहीं खेल पाएंगे हालांकि अभी यह ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, ऑफिशियल कंफर्म नहीं किया गया है। कि वो वापस लौटेंगे या फिर नहीं लेकिन जिस तरह से वो फिट नहीं है उनके फिटनेस पर जो है लगातार शंका जताई जा रही है। उन्हें चोट है, 

खासकर टी-20 World Cup के इतिहास से देखा जाए तो उनका वापसी करना अब बहुत मुश्किल लग रहा है जो दिल्ली को मुश्किल में डाल सकता है क्योंकि मिशेल मार्श एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी है। जो Delhi Capitals के लिए फायदेमंद साबित हो सकते थे, लेकिन अब जब वह अपने घर यानी कि ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं और उनके वापसी पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, तो यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। 

साथ ही डेविड वर्नर के फिटनेस को लेकर भी चीजें पूरी तरीके से साफ नहीं है। उन्हें लेकर भी दिल्ली परेशानी में जा सकती है बात करें दिल्ली की तो दिल्ली ने IPL सीजन में अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें दो मुकाबलों में ही दिल्ली को जीत मिल पाई है। पहला CSK के खिलाफ दिल्ली ने जीत दर्ज की थी और दूसरी जीत lucknow super giants  के खिलाफ की थी। 

देखना होगा आगे दिल्ली क्या कुछ करती है वैसे आपका मिशेल मार्श को लेकर क्या कुछ कहना है, इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की क्या वापसी होगी या फिर नहीं कमेंट करके जरूर बताए। 


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें