-->
mTYgoJMQ53InD94w2dRs81hIq8419eY33tI9XefB
Bookmark

IPL 2024 के हेरान करने वाले रिकॉर्ड BARC से आए ये आंकड़े आपको चौंका देंगे

 देश में IPL 2024 के क्रेज से तो आप वाकिफ ही होंगे। आईपीएल सीजन शुरू होते ही क्रिकेट फैंस के लिए तो मानो किसी त्यौहार की शुरुआत हो जाती है। और आईपीएल के इस सीजन को लेकर जो खबर आई है वह आपको हैरान कर देगी। टीवी पर आईल 204 देखने वालों का आंकड़ा 40 करोड़ के पार पहुंच गया है, यानी 40 करोड़ से भी ज्यादा लोग टीवी पर आईपीएल के मैचेस देख रहे हैं। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं कि आईएल 2024 से यह खास खबर क्या है। 

"आईपीएल 2024: दर्शकों का उत्साह, रिकॉर्ड्स की बरसात"


IPL 2024 देखने वालों का आंकड़ा 40 करोड़ के पार पहुंच गया। वहीं ओटीटी की बात करें तो डिजनी स्टार पर पिछले सीजन के कंपैरिजन में 18 मैचों के लिए वॉच टाइम में 15 पर की बढ़त देखी गई है। इन मैचों के लाइव टेलीकास्ट के दौरान 2023 की तुलना में टीवीआर में भी 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क के मुताबिक डिज्नी स्टार नेटवर्क पर आएल 2024 के पहले 18 मैचों के लाइव टेलीकास्ट के लिए 40 करोड़ से ज्यादा दर्शक जुड़े थे। यह आंकड़ा इन मैचों के लाइव टेलीकास्ट के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। ब्रॉडकास्टर ने 12380 करोड़ मिनट का वॉच टाइम भी दर्ज किया है, जो 2023 में हुए आईएल की तुलना में 15 प्रतिशत की बढ़त है।

 इसके अलावा, 2023 सीजन की तुलना में इस साल टेलीविजन रेटिंग में भी 17 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी। व्यूअर के इस प्यार को देखते हुए स्टार स्पोर्ट्स 15 अप्रैल को शुरू होने वाले हफ्ते में जश्न मनाने जा रहा है, जिसमें आईएल के फैंडम को सेलिब्रेट भी किया जाएगा। IPL 2024 में इंडियन साइन लैंग्वेज फीड और AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था, जिसको शामिल करने से ब्रॉडकास्टर्स को काफी फायदा हुआ है। देश के टॉप रेटिंग में से एक कैरी मिनाती को फीचर करने वाले Show "चिकी सिंगल्स" ने आईपीएल को एक अलग रूप में व्यूवर्स के सामने रखा है, जिससे व्यूअरशिप को बढ़ाने में काफी मदद मिली है। यह सारे आंकड़े बार्क की तरफ से प्रकाशित किए गए हैं। आईएल 2024 का फिनाले 24 मई को होना है और लगातार बढ़ते इस आईपीएल फीवर को देखते हुए लग रहा है कि इस सीजन में व्यूअरशिप से जुड़े और भी कई नए रिकॉर्ड्स बनाए जा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें