-->
mTYgoJMQ53InD94w2dRs81hIq8419eY33tI9XefB
Bookmark

कौन हैं Khajuraho से BSP प्रत्याशी Kamlesh Patel जिनकी वजह से गड़बड़ हो सकता है सबका सियासी गणित

 मध्य प्रदेश की खजराहो लोकसभा सीट काफी ज्यादा चर्चा में है चर्चा की वजह पहली इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को यह सीट मिली समाजवादी पार्टी ने यहां से मीरा यादव को टिकट दिया हालांकि उनका नामांकन रद्द हो गया जिसके बाद अब यहां पर बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर कैंडिडेट माने जा रहे हैं बहुजन समाज पार्टी के कमलेश पटेल 


कमलेश पटेल कौन है? 

आपको विस्तार से हम इस रिपोर्ट में बताएंगे नमस्कार आप देख रहे हैं एमपी तक और मैं हूं आपके साथ आकांक्षा ठाकुर मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं आपको बता दें कि लगातार खजुराहो लोकसभा सीट हॉट सेंटर बनी हुई है जब से यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नॉमिनेशन कैंसिल हुआ है, उसके बाद से ये सीट लगातार चर्चा में है, एक तरफ जहां माना जा रहा है, कि कांग्रेस या फिर समाजवादी पार्टिया यूं कहे कि इंडिया ब्लॉक के यहां पर नहीं होने से अब बीजेपी को वॉकओवर मिल गया है, 



"खजुराहो लोकसभा सीट पर बीएसपी के कमलेश पटेल की चुनावी रणनीति और चुनौतियां"

वहीं आपको बता दें कि बीएसपी कैंडिडेट कमलेश पटेल यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और दूसरे नंबर के उम्मीदवार वह माने जा रहे हैं आपको बता दें कि कमलेश पटेल पन्ना जिले के ग्राम धरमपुरा के रहने वाले हैं 53 वर्ष के कमलेश पटेल किसान हैं उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की है उनके परिवार में चार भाई हैं और सभी किसानी करते हैं कमलेश पटेल पहली बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं आपको बता दें कि 1993 से बीएसपी से वह जुड़े रहे हैं 1998 में पन्ना विधानसभा से बीएसपी की टिकट पर वह चुनाव भी लड़ चुके हैं वहीं आपको बता दें कि कमलेश पटेल लगातार खजुराहो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मांग कर रहे थे और बीते दिनों बीएसपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची में खजराहो लोकसभा सीट से कमलेश पटेल का नाम जारी किया था हालांकि आपको बता दें कि खजुराहो लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन किसी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने की बात भी कह रही है लेकिन वोह देखना होगा कि कब तक और किसे समर्थन देता हुआ इंडिया ब्लॉक दिखता है लेकिन फिलहाल कमलेश पटेल बीएसपी के प्रत्याशी जो हैं वह वीडी शर्मा को सीधी चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं! 


 आने वाले वक्त में खजराहो लोकसभा सीट में किस तरीके का मुकाबला होगा यह तो वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल बीजेपी के वीडी शर्मा के बाद दूसरे नंबर के प्रत्याशी जो हैं वह खजराहो लोकसभा सीट पर कमलेश पटेल माने जा रहे हैं रिपोर्ट कैसी लगी कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं! 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें