-->
mTYgoJMQ53InD94w2dRs81hIq8419eY33tI9XefB
Bookmark

Amar Singh Chamkila कोन है क्यू इनके ऊपर film बनी और Netflix पर release हुई

 बिचार करिए एक महफिल लगी हुई है। लोग बैठकर अपने फेवरेट आर्टिस्ट का वेट कर रहे हैं, स्टेज सजा हुआ है अनाउंसमेंट हो चुकी है, कि आर्टिस्ट आ गए हैं। आर्टिस्ट सीढ़ियां चढ़ते हुए स्टेज पर पहुंच ही रहे होते हैं, कि अचानक गोलियों की आवाज आती है और देखते ही देखते जहां गानों की महफिल सजनी थी, वहां लाशें बिछ जाती है। 

Amar Singh Chamkila कोन है क्यू इनके ऊपर film बनी और Netflix पर release हुई
Who is Amar Singh Chamkila, जिसे कहते हैं Elvis Of Punjab

कहानी फिल्मी लग रही है, पर सच्ची है और इसी सच्ची कहानी पर Imtiaz Ali ने फिल्म बनाई है, Amar Singh Chamkila जो कि अब आप Netflix पर देख सकते है। चलिए जानते है Amar Singh Chamkila ओर उनकी पत्नी Amarjot के बारे मे जिनका किरदार निभया diljit dosanjh और parineeti chopra ने 1980 का वक्त था, जब पंजाब में बेखौफ गायक Amar Singh की कहानी की शुरुआत होती है। Amar Singh Chamkila का जन्म 21 जुलाई 1960 को लुधियाना के डुगरी गांव में हुआ था। 

उनका रियल नेम Dhani Ram था, वो अपनी पढ़ाई पूरी करके वोह इलेक्ट्रिशियन बनना चाहते थे। पैसे की कमी की वजह से उन्हें, एक कपड़े की मिल में नौकरी करनी पड़ी 18 साल के थे जब वो Surinder Shinda से मिले और Surinder को पता चला कि Amar कितने टैलेंटेड हैं Surinder और Amar ने साथ में काम करना शुरू कर दिया, वो उनके लिए गाने लिखने लगे फिर धीरे-धीरे Amar Singh एक सोलो आर्टिस्ट बन गए।

 अपने नाम के आगे उन्होंने Chamkila लगा लिया और इसके कुछ ही वक्त बाद उनकी शादी हो गई, आपको बताया कि पैसों के लिए उन्होंने सोलो परफॉर्मेंस देना भी शुरू कर दिया था, कई फीमेल आर्टिस्ट के साथ वो काम कर चुके थे। उन्हीं में से एक Amarjot थी। Amarjot के साथ इनकी जोड़ी काफी फेमस हो गई और इसी लोकप्रियता को बरकरार रखने के लिए Amar Singh चमकीला ने 23 मई 1983 में Amarjot के साथ दूसरी शादी कर ली, उनका अपना एक बैंड भी था जिसमें दो लोग थे और उनकी पत्नी Amarjot Chamkila थी। जिसके साथ वह गाना भी गाते थे तुमके भी बजाते थे, वो सिर्फ भारत में नहीं बल्कि कनाडा, यूएस, दुबई जैसे देशों में भी परफॉर्म करते थे। सोचिए यह उस वक्त की बात है कितनी बड़ी बात होगी उस वक्त कहते हैं कि वह 4000 हजार चार्ज किया करते थे, अपनी लाइव परफॉर्मेंस का पंजाब में अक्सर उनकी परफॉर्मेंस अखाड़ों में हुआ करती थी। जहां वो अपने लिखे गानों को रिकॉर्ड करने से पहले लोगों को सुनाया करते थे। इसके अलावा वो उस समय दूसरे सिंगर्स के लिए गाने भी लिखते थे, जिनमें बताया आपको कि Surinder Shinda थे और KS kumar जैसे नाम शामिल है 

उनके ऊपर अश्लील गाने बनाने के भी आरोप लगे हैं, Chamkila के गाने हालांकि गांव के परिवेश के होते थे। ड्रग्स, बंदूक, एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर और दहेज जैसे मुद्दों पर वो तंज कसते थे। उन्होंने कुछ धार्मिक गाने भी बनाए, उन्हें पंजाब का Original Rockstar और Elvis of Punjab भी कहा जाता था। कहते हैं कि उनके कैसेट्स हाथों हाथ बिक जाया करते थे। 

8 मार्च 1988 को एक मोटरसाइकिल गिरोह ने Amar Singh Chamkila को दिन दहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया अब इस मर्डर के कई एंगल सामने आए कुछ ने कहा खालिस्तानी समर्थकों ने यह मर्डर किया है, कुछ का कहना था कि उनकी गायकी से बाकी के सिंगर्स जलते थे और उन्होंने साजिश के तहत उनको मरवा डाला 27 साल की उम्र में उनकी और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई। एक एंगल निकल के आता है, ऑनर किलिंग दरअसल Amar Singh Chamkila दलित जाति से आते थे और उनकी जो शादी हुई थी, Amarjot के साथ वो कथित ऊंची जाति की लड़की थी। जिसकी वजह से लोगों में गुस्सा था और इसी वजह से उन्होंने उन मियां बीवी को मरवा दिया। 

बहरहाल उनके नाम हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आया हुआ है, उनके गाने हाथों-हाथ खरीद लिए जाते थे। अब आपको बताएं कि यह जो फिल्म आ रही है Chamkila इसके टाइटल को लेकर भी विवाद हो चुका है सिविल जज हरसिमरनजीत सिंह की अदालत ने 21 मार्च को फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दिया था अब इसके बाद यह फिल्म Netflix पर रिलीज की है और दरसाको को बहुत पसंद आ रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें