-->
mTYgoJMQ53InD94w2dRs81hIq8419eY33tI9XefB
Bookmark

Salman Khan House Attack News कैसे पकड़ में आए Salman के घर के बाहर फायरिंग करने वाले shooter

 Salman Khan के घर galaxy अपार्टमेंट पर हमला करने वाले दोनों आरोपी दो दिन के भीतर पकड़े गए। जैसे ही Salman Khan के घर पर इन्होंने गोलियां चलाई थी उसके बाद मुंबई से 800-850 km दूर यह भाग चुके थे। लेकिन Mumbai Crime Branch के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी है कि आखिरकार ना सिर्फ दोनों को पकड़ लिया गया है बल्कि आगे की तफ्तीश भी शुरू हो चुकी है और पूछताछ में दोनों ही आरोपीयो ने कुछ ऐसी बातें बताइ हैं वह बहुत हैरान करने वाली है। 

Salman Khan House Attack News
Salman khan के घर पर गोलीबारी मामले में Mumbai पुलिस का बड़ा खुलासा, आरोपी 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर


देखिए दोनों ही आरोपियों को Gujarat के Kachchh से पकड़ा गया है जैसे ही Gujarat की Crime Branch की टीम को यह खबर मिली कि दोनों आरोपी Kachchh में मौजूद हैं, उन्हें तुरंत पकड़ लिया और mumbai crime branch की टीम भी फौरन Kachchh पहुंची इन दोनों को पकड़कर mumbai लेकर आई, दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो अपनी पूरी प्लानिंग के बारे में उन्होंने तफ्तीश से बताया। 

देखिए खबर यह मिल रही है कि यह जो 2 आरोपी हैं उसमें एक का नाम है सागर दूसरे का नाम है विक्की इन दोनों ने बताया कि किस तरह से यह कई महीने पहले से प्लानिंग कर रहे थे। mumbai के पनवेल में ये आ चुके थे और यह भी इन्होंने पूछताछ में बताया कि Salman Khan के galaxy अपार्टमेंट की तीन बार जाकर ये दोनों रेखी कर चुके थे। मतलब प्लानिंग बहुत पहले से की गई थी, कि सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग करनी है हालांकि CCTV फुटेज में दोनों की तस्वीर सामने आ गई रिकॉर्डिंग थी, दोनों की और बहुत जल्द ही क्राइम ब्रांच की टीम ने इन्हें पकड़ लिया ना सिर्फ गुजरात की टीम इसमें लगी हुई थी बल्कि बिहार, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा की पुलिस भी एक्टिव थी। दोनों आरोपीयों ने यह भी बताया कि पनवेल में यह बीते एक महीने से आकर रह रहे थे, एक फ्लैट इन्होंने वहां पर 3500 हाजार महीने का वहां पर फ्लैट किराए पर इन्होंने लिया, 10,000 वहां एडवांस इन्होंने जमा भी किए और फिर उसके बाद इनका जो खेल था, वो शुरू हुआ galaxy अपार्टमेंट के बाहर जाकर इन्होंने तीन बार रेकी भी की, कहां से आना है किधर को भागना है और कैसे गोली चलानी है बाइक कौन चलाएगा गोली कौन चलाएगा यह पूरी इन्होंने प्लानिंग की और फिर उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। 

अंजाम देने के बाद दोनों सीधा सबसे पहले gujarat गए, अब बड़ी बात यह कि गुजरात की ही साबरमती जेल में इस वक्त Lawrence Bishnoi बंद है। इन दोनों बातों का क्या साथ में कोई कनेक्शन है, मतलब mumbai में घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों का सीधा gujarat पहुंचना और gujarat में साबरमती जेल के अंदर Lawrence Bishnoi का होना क्या इन दोनों बातों का भी आपस में कोई कनेक्शन है या फिर नहीं है। इसके बारे में भी आगे mumbai की क्राइम ब्रांच टीम पूछताछ में जरूर सवाल उठाएगी पूछेगी और बड़ी बात इसमें यह भी है, कि यह दोनों क्या बिना किसी के इशारे के? क्या बिना किसी के ऑर्डर के? अकेले तो salman khan के घर के बाहर फायरिंग की घटना को अंजाम नहीं दे सकते हैं। असला इन्हे कहां से बरामद हुआ? किसने इन्हें ऑर्डर दिया और कैसे रुपया इन तक पहुंचाया गया, इन सारी बातों की तफ्तीश अभी mumbai crime branch की टीम को करनी है। ये दोनों ही आरोपी जो हैं वो विक्की और सागर, बताया यह जा रहा है कि बिहार के रहने वाले हैं तो बिहार के रहने वाले ये दोनों शख्स मुंबई तक कैसे पहुंचते हैं? यहां आने का क्या एक एकमात्र मकसद इनका salman khan के घर के बाहर फायरिंग ही करना है या किसी दूसरी तरह की भी इनकी प्लानिंग थी किसी दूसरी घटना को भी अंजाम देने की इनकी प्लानिंग थी। यह सभी बातें अभी तफ्तीश के दायरे में आएंगी, लेकिन ये दोनों राज इन दोनों की तरफ से खोले गए हैं कि कैसे बीते एक महीने के अंदर यह तीन बार रेकी करने salman khan के घर के बाहर पहुंच चुके थे और जाहिर सी बात है salman khan के फैंस का अच्छा खासा जमावड़ा होता है। 

बांद्रा वो इलाका है जहां हां mumbai पहुंचने वाला हर शख्स और खासकर जो salman khan का फैन होता है, वो जरूर पहुंचता है उनके घर के बाहर, कुछ देर रुकता है कि एक बार दीदार हो जाए salman khan का, तो एक महीने के भीतर यह बड़ी प्लानिंग को अंजाम देना रेकी करना किराए पर भाड़े पर वहां पर मकान लेना ये किसी लंबी प्लानिंग की ओर इशारा कर रहा है। crime branch की टीम को मिली इस बड़ी सफलता के ऊपर आपकी क्या राय है और salman khan को अगर आप कुछ कहना चाहते हो कमेंट कर के हमे जरूर बताइए। 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें